गौतमबुद्ध नगर के किसानों से जुड़ी कमेटी की रिपोर्ट को लेकर सीएम योगी से मिले जेवर विधायक
1 min read
लखनऊ/ जेवर, 30 जुलाई।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रभावित किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु राजस्व परिषद के नेतृत्व में गठित की गई कमेटी की रिपोर्ट शीघ्र लागू होगी। यह जानकारी जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने मंगलवार 30 जुलाई 2024 को लखनऊ स्थित कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद दी।
उल्लेखनीय है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रभावित किसान, वर्षों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, इसी को देखते हुए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किए जाने हेतु आग्रह किया था, जिस पर 21 फरवरी 2024 को राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश शासन के अध्यक्ष के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया, जिसमें मंडल आयुक्त मेरठ और जिलाधिकारी जनपद गौतमबुद्धनगर भी शामिल थे। इस संबंध में कई दौर की बैठकें भी हो चुकी हैं।
इसी को लेकर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री से शीघ्र जनपद गौतमबुद्धनगर के किसानों के हित में निर्णय लिए जाने हेतु मुलाकात की। इस संबंध में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को एक पत्र भी प्रेरित किया।
76,176 total views, 2 views today