नोएडा पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस पर बॉर्डर एरिया, मॉल व भीड़भाड़ एरिया में सतर्कता व चेकिंग बढ़ाई
1 min readनोएडा, 13 अगस्त।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में आगामी स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत डीसीपी नोएडा श्री रामबदन सिंह के पर्यवेक्षण में एडीसीपी नोएडा श्री मनीष कुमार मिश्र द्वारा पुलिस बल के साथ नोएडा जोन में अंर्तराज्यीय बॉर्डर के आस-पास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली गयी व नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। उनके द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क होकर ड्यूटी करने व सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से गतिविधियों पर नजर बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।
गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा दिल्ली बॉर्डर पर 24 घंटे कड़ी नजर रखी जा रही है। सभी मॉल, मैट्रो स्टेशन व आस-पास के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर प्रतिदिन फुट पैट्रोलिंग करते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।
4,026 total views, 2 views today