ग्रेटर नोएडा में दो मासूम बच्चों पर नुकीले हथियारों से जानलेवा हमला, स्कूल वैन के चालक ने मदद कर हॉस्पिटल पहुंचाया
1 min readग्रेटर नोएडा, 13 अगस्त।
ग्रेटर नोएडा के सुरजपुर के अंतर्गत ईटा क्षेत्र में 5 वर्ष व 3 वर्ष के दो बच्चों को अज्ञात व्यक्ति ने नुकीले हथियारों से लहू लुहान कर दिया। जिस समय यह घटना हुई दोनो के माता पिता घर से बाहर थे। ये दोनों घर के निकट सड़क किनारे कराह रहे थे। तभी उधर से गुजरी एक स्कूल के वैन चालक ने बच्चों की हालत देखकर उन्हें अपनी वेन से अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार मंगलवार को थाना सूरजपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सूरजपुर क्षेत्रांतर्गत ईटा में वादी अपनी पत्नी सहित बाहर काम पर गए हुए थे, अपने दो बच्चो को घर पर छोड़ गए थे, जिन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी धारदार हथियार से चोट पहुंचाकर घायल कर दिया है, वहां से गुजर रही स्कूल वेन द्वारा दोनों घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, सूरजपुर पुलिस मौके पर मौजूद है। दोनों बच्चो की स्थिति सामान्य है।
परिजनों से तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है। आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है। सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जायेगा।
4,352 total views, 2 views today