नोएडा में शहीद कैप्टेन शशिकान्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट आज से नोएडा स्टेडियम में, 8 टीम लेंगी हिस्सा
1 min readनोएडा, 5 अक्टूबर।
देश की सबसे ऊँची पहाड़ी चोटी सियाचिन ग्लेशियर पर पाकिस्तान के आक्रमणकारी सैनिकों से देश की सीमा की सुरक्षा के लिए लड़ते हुए शहीद हुए कैप्टेन शशिकांत शर्मा का आज यानी 5 अक्टूबर को बलिदान दिवस है। उनकी याद में प्रातः 10:30 बजे मानव सेवा समिति, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशिएशन एवं नोएडा स्पोर्ट्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित ”21वें कैप्टेन शशिकांत मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2021” का उद्घाटन क्रिकेट ग्राउंड, नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-21A पर होने जा रहा है।
मानव सेवा समिति के अध्यक्ष यूके भारद्वाज ने बताया कि उद्घाटन यूपीसीए के असिस्टेंट कोच परविंदर सिंह द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कोविड महामारी में नोएडा के बीमार, ज़रूरतमंदों को उत्कृष्ट सेवा देने के लिए रचना जैन एवं शानवी बानो को सम्मानित भी किया जाएगा जो कि नोएडा की वरिष्ठ समाजसेवी महिला हैं।
टूर्नामेंट लीग कम नॉक आउट आधार पर खेला जाएगा जिसमें एनसीआर की कुल आठ टीम अचिवर क्रिकेट अकेडमी, एस्टर क्रिकेट क्लब, दिनेशराज़ क्रिकेट अकादमी (दिल्ली), गेलेक्सी बॉयज़, इंडियन स्पोर्ट्स स्टार फ़ाउंडेशन (दिल्ली), गत टूर्नामेंट की विजेता पायनियर क्रिकेट क्लब, उपविजेता स्किल्ज़ क्रिकेट अकादमी, टीएनएन क्रिकेट अकादमी (गा०बाद) हिस्सा ले रही हैं। अंपायरिंग डीडीसीए के अंपायर्स द्वारा की जाएगी।
5 से 13 अक्टूबर तक चलने वाली शहीद कैप्टेन शशिकांत को श्रद्धांजलि स्वरूप खेले जाने वाली निरंतर इक्कीस वर्षों से हो रही इस क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमिफ़ाइनल 12 को और फ़ाइनल 13 अक्टूबर को खेले जाएँगे।
उद्घाटन समारोह में शहीद कैप्टेन शशिकांत शर्मा के पिता फ़्लाइट लेफ़्टिनेंट जेपी शर्मा, माता सुदेश शर्मा, भाई ड़ा० नरेश शर्मा एवं इनकी पत्नी डा० संगीता शर्मा के अतिरक्त शहर के बहुत से गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
3,818 total views, 2 views today