नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा, 1 सितंबर।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता वाई पी सिंह को योगी सरकार ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है उन्हें उत्तर प्रदेश कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष बनाया गया है यह राज्य मंत्री के दर्जे के बराबर है। पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट वाईपी सिंह ने नई जिम्मेदारी मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के प्रति आभार जताया है उन्होंने संगठन के महामंत्री धर्मपाल सिंह जी के प्रति भी कृतज्ञता प्रकट की है।

नोएडा में अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए वाई पी सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो यह जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसका वह पूरी तरीके से निर्वहन करेंगे । उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में केंद्र की मोदी सरकार ने और पिछले 7 सालों में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने लोगों के जीवन में भारी बदलाव किया है। ग्रामीण क्षेत्र से लेकर बड़े शहरों तक इंफ्रास्ट्रक्चर का वह जाल बन गया है जिससे लोगों के जीवन आसान हो गया है।

उन्होंने कहा कि जहां पहले मेरठ हापुड़ तक जाने में लंबा समय लगता था वहां बड़ी सड़कों के चलते वह समय आधे से भी काम रह गया है उन्होंने बताया कि दिल्ली एनसीआर में 10 साल पहले और अब की स्थिति में हर गांव में जमीन की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है और इससे आम आदमी का जीवन बेहतर हुआ है। स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बड़े अस्पताल मेडिकल कॉलेज राजकीय इंटर कॉलेज डिग्री कॉलेज प्राइवेट यूनिवर्सिटी साथ ही रेल सड़क और वायु सेवा के जरिए कनेक्टिविटी को बेहतर किया गया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने सरकार के साथ मिलकर जनता के हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो हर घर में नल की योजना हो या घर-घर में शौचालय जैसी महत्वपूर्ण सुविधा पर बात हो इन सबसे लोगों के जीवन में परिवर्तन आया है। भाजपा की कोशिश आम आदमी की जिंदगी में बदलाव लाने की है समाज के हर वर्ग को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे इसका प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा नेता विनोद त्यागी और अमित त्यागी भी वाई पी सिंह के साथ थे।

 66,522 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.