नोएडा स्टेडियम में सनातन धर्म रामलीला का मंचन 7 अक्टूबर से, 40 फुट ऊंचा होगा मंच
1 min readनोएडा, 5 अक्टूबर।
लगातार 36 वर्षों से श्री सनातन धर्म रामलीला समिति के महासचिव एवं सांसद प्रतिनिधि संजय बाली ने बताया कि रामलीला का आयोजन नोएडा में भव्य तरीके से किया जा रहा है। इस बार रामलीला का आयोजन कोविड के नियमों का पालन करते हुए किया जायेगा। सनातन धर्म रामलीला समिति का प्रयास रहता है कि रामलीला आयोजन के माध्यम से सभी को साथ लेकर चले और क्षेत्र की एक भव्य सुंदर लीला का मंचन करें। इस बार भगवान श्रीराम मंदिर अयोध्या की थीम को लेकर मंच को सजाया जा रहा है। जिसमें राम मंदिर को दर्शाया गया है। रामलीला का शुभ आरंभ 7 अक्टूबर 2021 को सांय: 07:30 बजे गणेश पूजन के साथ प्रारंभ की जायेगी। सनातन धर्म रामलीला का आयोजन 7 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2021 तक प्रतिदिन रामलीला का मंचन सांय: 07:00 बजे से 12:00 बजे तक किया जायेगा। विजय दशमी महोत्सव का आयोजन (दशहरा) 15 अक्टूबर 2021 को सांय: 05:00 बजे से रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जायेगा। 16 अक्टूबर भरत मिलाप के दिन डाॅडिया उत्सव का आयोजन भी किया जायेगा।
रामलीला मंचन के लिए रत्नाकर ड्रामैटिक आर्ट प्रोडक्शन, दिल्ली के कलाकारों द्वारा की जायेगी जिसमें से कुछ कलाकार टी.वी. एवं फिल्मों में भी कार्य करते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से सी.सी.टी. वी. कैमरों की व्यवस्था, सुरक्षा गार्ड एवं वॉलियन्टर्स की व्यवस्था की गई है। कोविड को देखते हुए सैनेटजर, मास्क और कोविड के नियमों का पालन करते हुए आयोजन किया जायेगा। प्रशासन द्वारा सभी अनुमतियां प्राप्त कर ली गई है। पूर्व में रामलीला का आयोजन नहीं किया गया था सिर्फ विजयदशमी का पर्व ही सूक्ष्म तरीके से मनाया गया था। प्रतिदिन लीला में मनमोहक दृश्य दर्शाये जायेंगे। रामलीला का मंच की लंबाई एवं चौडाई 100X40 फीट है। जिसकी ऊचाई भी 40 फीट की है। टोटल कलाकार की संख्या 50 है।
इस संस्था के मुख्य संरक्षक डा. महेश शर्मा जी ( सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार), उपमुख्य संरक्षक श्री पंकज सिंह जी (माननीय विधायक नोएडा एवं उपाध्यक्ष भाजपा उ०प्र०), सह मुख्य संरक्षक श्रीमती विमला बाथम (अध्यक्ष महिला आयोग उ0प्र0), श्री अमित चौधरी (अध्यक्ष जिलापंचायत ) पूजन के लिये उपस्थित रहेंगे। इनके ही सानिध्य में रामलीला का मंचन किया जा रहा है। श्री सनातन धर्म रामलीला समिति विजयदशमी पर्व एवं रामलीला आयोजन के लिये सभी शहरवासियों से अनुरोध करती है कि आप अपने परिवार के साथ कोविड के नियमों का पालने करते हुए रामलीला का मंचन देखने अवश्य आये। धार्मिक आयोजनों के माध्यम से हमारी संस्कृति और सभ्यता को आगे बढ़ाने के लिए संस्था का निरंतर आगे बढ़ाने एवं समाज में अच्छा कार्य करने के लिए हमेशा प्रयासरत है।
प्रेसवार्ता में उपस्थित कार्यक्रम के अध्यक्ष सनील गुप्ता, स्वागत अध्यक्ष डा. पीयूष द्विवेदी जी, कार्यक्रम संयोजक मधुसूदन दादू, श्री आनंद चौरसिया, संस्था के चेयरमैन एवं प्रबंध कारिणी के सदस्य डा. टी. एन. गोविल, अध्यक्ष टी. एन. चौरसिया, सुशील भारद्वाज, कोषाध्यक्ष अल्पेश गर्ग, कुलदीप गुप्ता, राजन श्रीवास्तव, दीपक गौतम, देवेन्द्र गंगल, राजेन्द्र गर्ग, अतुल मित्तल, राजेश भारद्वाज, सत्यनारायण गोयल, मही मित्तल, संजय गोयल, आलोक वत्स, प्रताप मेहता, मित्रा शर्मा, एन. के. अग्रवाल, एस.एस. राणा, विपिन बंसल, अनुज गुप्ता, लोकेश शर्मा, संजय गुप्ता, अनिल गुप्ता, डा. एस. पी. जैन, रमेश कुमार, प्रमोद रंगा, सुनील कुमार, मोहित, राकेश शर्मा, जितेन्द्र सिंह, सौरभ गोविल, महेन्द्र कटारिया, पवन सिंह, पंकज जिंदल, हरबीर यादव, डा. बी.के. गुप्ता, रोहित कुमार, जनक भाटिया, राजीव गर्ग काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
16,774 total views, 2 views today