नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी ने वर्क सर्किल 2, 4, 7 व 8 के विकास कार्यों की समीक्षा

1 min read

नोएडा, 6 अक्टूबर।

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी द्वारा मंगलवार को प्राधिकरण के वर्क सर्किल – 2,4,7 एवं 8 की बैठक ली। जिसमें इन वर्क सर्किलों के सिविल कार्यों की प्रगति, टेण्डर प्रक्रिया में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा समस्त निविदा प्रक्रिया में चल रहे समस्त कार्यों को निस्तारित करते हुए शीघ्र अतिशीघ्र प्रारम्भ कराये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में प्राधिकरण के मुख्य महाप्रबन्धक, महाप्रबन्धक एवं उक्त वर्क सर्किलों के वरिष्ठ प्रबन्धक उपस्थित थे।

समीक्षा के दौरान जानकारी मिली कि वर्क सर्किल-2 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में अब तक कुल स्वीकृत 27 कार्यों में से समस्त 27 कार्यों अनुबन्ध गठित कर कार्य प्रारम्भ कर दिये गये हैं। वर्क सर्किल-4 के अन्तर्गत इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल स्वीकृत 28 कार्यों में से 5 कार्य नये विकास कार्य हैं तथा 23 अनुरक्षण कार्य हैं, जिनमें से कुल 19 कार्य प्रगतिरत हैं। प्रगतिरत 19 कार्यों के अतिरिक्त 1 कार्य का Acceptance issue हो चुका है तथा 1 कार्य की प्राईस बिड खोली जा चुकी है। इसके अतिरिक्त 1 कार्य एन.आई.टी. एवं 4 कार्य आगणन स्वीकृति प्रक्रिया में है। वर्क सर्किल-7 के अन्तर्गत इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल स्वीकृत 23 कार्यों में से 4 कार्य नये विकास कार्य हैं तथा 19 अनुरक्षण कार्य हैं, जिनमें से कुल 21 कार्य प्रगतिरत हैं तथा 2 कार्य की प्राईस बिड खोली जा चुकी है। वर्क सर्किल-8 के अन्तर्गत इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल स्वीकृत 22 कार्यों में से 4 कार्य नये विकास कार्य हैं तथा 18 अनुरक्षण कार्य हैं, जिनमें से कुल 21 कार्य प्रगतिरत हैं तथा 1 कार्य का Acceptance issue हो चुका है।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी द्वारा चिल्ला रेगुलेटर से महामाया फ्लाईओवर तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शीघ्र पुनः प्रारम्भ कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। कालिन्दी कुँज के निकट नौएडा के प्रवेश द्वार की प्रगति धीमी पाई गई, जिसको बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। डी. एस. सी. मार्ग पर आगाहपुर पैट्रोल पम्प से एन. एस. ई.जेड. तक निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड की प्रगति 45 प्रतिशत अवगत कराई गई, जो कि काफी धीमी प्रतीत होती है, जिसके सम्बन्ध में उक्त परियोजना की गति बढ़ाते हुए निर्धारित समयान्तर्गत परियोजना को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस सम्बन्ध में चिल्ला एलिवेटेड रोड, भंगेल एलिवेटेड रोड एवं कालिन्दी कुंज प्रवेश द्वार से सम्बन्धित कार्य के संविदाकार के साथ दिनांक 05.10.2021 के साथ बैठक आहूत कराने हेतु निर्देशित किया गया।

सैक्टर-18 में निर्मित मल्टीलेवल पार्किंग के Terrace पर वाणिज्यिक उपयोग हेतु शीघ्र आर. एफ. पी. गठित कर निविदा आमंत्रित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

सैक्टर-21ए स्टेडियम में निर्मित क्रिकेट स्टेडियम को सम्बन्धित चयनित एजेन्सी को दिनांक 10.10.2021 तक हस्तांतरित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा इसी माह मध्य मैत्री मैच का आयोजन करते हुए क्रिकेट स्टेडियम का संचालन प्रारम्भ किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

सैक्टर-21ए में निर्मित “दादी चन्द्रो तोमर शूटिंग रेंज’ को शीघ्र सम्बन्धित एजेन्सी को हस्तांतरित करते हुए 25 से 30 अक्टूबर के मध्य शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराते हुए संचालन प्रारम्भ कराया जाये, जिसमें दादी चन्द्रो तोमर के परिवार को भी आमंत्रित किया जाये। इसका संचालन इसी माह प्रारंभ कराया जायें।
उक्त के अतिरिक्त सैक्टर-21ए में निर्मित बहुउद्देशीय इन्डोर स्टेडियम के सम्पूर्ण हस्तांतरण की कार्यवाही आगामी 7 दिनों में सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा साथ ही निर्देशित किया गया कि 15 नवम्बर 2021 तक स्टेडियम का संचालन प्रारम्भ कराये जाने हेतु सम्बन्धित एजेन्सी को निर्देशित किया जाये।

सैक्टर-105, नौएडा में चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें सम्बन्धित वर्क सर्किल को सैक्टर-105 में UPPCL से सामंजस्य स्थापित कर इन्टरलॉकिंग टाईलें लगाने का कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही सैक्टर की नाली का कार्य भी शीघ्र पूर्ण कराया जाये। इसके अतिरिक्त सैक्टर-105 में निर्माणाधीन मार्केट का निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित वर्क सर्किल द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त कार्य माह दिसम्बर 2021 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा सैक्टर-91 में विकासाधीन वेटलैण्ड के कार्य को 30 नवम्बर 2021 तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये। निर्देशित किया गया कि प्राथमिकता अनाधिकृत वेन्डर्स द्वारा किये गये अतिक्रमण को नियमित रूप से अभियान वेन्डर्स द्वारा किये गये अतिक्रमण को नियमित रूप से अभियान चलाकर हटवाया जाये तथा अधिकृत वेन्डर्स में से जिन वेन्डरों द्वारा फीस जमा कर दी गई है, उन्हें वेन्डिंग जोन में शीघ्र अतिशीघ्र शिफ्ट किया जाये।

सैक्टर-59 मैट्रो स्टेशन एवं ग्राम ममूरा के मध्य फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराये जाने हेतु त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन कार्यों Acceptance जारी हो चुके हैं तथा प्राईस बिड खुल चुकी हैं, उनको निस्तारित कर शीघ्र अनुबन्ध गठित कर कार्य प्रारम्भ कराया जाये तथा जिन कार्यों की एन.आई.टी. स्वीकृत हो चुके हैं, उनकी निविदायें प्रकाशित शीघ्र की जायें।

समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को प्रगतिरत कार्यों को गुणवत्तापरक एवं तीव्र गति से पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि विकास कार्यों का लाभ जनमानस को प्राप्त हो सके।

 2,977 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.