नोएडा सेक्टर 34 फेडरेशन आरडब्ल्यूए ने अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा व सेक्टर 24 प्रभारी सुधीर कुमार का किया सम्मान
1 min read
नोएडा, 6 अक्टूबर।
फेडरेशन आरडब्लूए सेक्टर 34 द्वारा सामुदायिक केंद्र सेक्टर-34 में आयोजित बैठक में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा और सेक्टर-24 कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार को सम्मानित किया गया
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के के जैन ने बताया कि लंबे समय के अंतराल के बाद नोएडा शहर में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा द्वारा आरडब्ल्यूए के साथ बैठक की शुरुवात विभिन्न सेक्टरों में दुबारा की गई। इन बैठकों के माध्यम से जनता से जुड़ी समस्याओं के समाधान की शुरुआत की गई थी एवं उनके द्वारा जनहित की किसी भी समस्या उठाए जाने पर समस्या के निदान करते हुए ठोस कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है
आरडब्लूए महासचिव धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के समय भी सेक्टर 34 निवासियों को पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष सेवाएं प्रदान की गई थी एवं उसके पश्चात भी सेक्टर 34 में पूर्व में होने वाली आपराधिक घटनाओं में काफी कमी आई है इसी के मद्देनजर ही उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए फेडरेशन आरडब्लूए सेक्टर 34 ने उनको और उनकी टीम को सम्मानित करने का निर्णय लिया
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने सम्मानित किए जाने पर फेडरेशन आरडब्लूए सेक्टर 34 का आभार व्यक्त किया साथ ही साथ आश्वस्त किया कि जनहित की जो भी समस्याएं आरडब्लूए द्वारा उठाई जाएंगी उनका निदान अवश्य किया जाएगा साथ ही साथ उन्होंने यह भी अवगत कराया कि पिछले पांच वर्षों से भी अधिक समय से बी-1 अरावली सेक्टर 34 की ग्रीन बेल्ट में पड़ी हुई पुलिस विभाग की पुरानी गाड़ियों को हटाना प्रारंभ कर दिया है।
इस दौरान आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के के जैन महासचिव धर्मेंद्र शर्मा कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सुधीर चौधरी दिनेश भाटी एस के सिंघल के सी रावत एस सी अग्रवाल एम पी शर्मा जगदीश जोशी ,दीपक माथुर दिवाकर शर्मा,दिलीप रावत,संजय विश्वास ओ एस पोखरियाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
4,967 total views, 2 views today