नोएडा : अरावली अपार्टमेंट में गूंजा गणपति बप्पा मोरिया
1 min readनोएडा, 7 सितंबर।
मंगलवार को बी-3 अरावली अपार्टमेंट सेक्टर-34 में गणेश चतुर्थी बहुत ही धूमधाम से मनाई गयी। कार्यक्रम के दौरान गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि छः वर्ष पूर्व गणेश चतुर्थी के दिन ही सोसाइटी के मुख्य द्वार पर गणेशजी मूर्ति की स्थापना की गयी थी,और आज छः वर्ष पूर्ण होने पर गणेश चतुर्थी के दिन पूजा-अर्चना की गई, पुष्पांजलि, गणेश वंदना, गणेश आरती, मोदक भोग आदि विशेष रूप से निवासियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा,आर पी प्रजापति, कृपाशंकर,सविता केदार,अजय रस्तोगी,आर पी वर्मा,अजय श्रीवास्तव,रणधीर कुमार ज्योत्सनामयी आचार्य,प्रेमलता शर्मा रानी सुयाल,शशि श्रीवास्तव सहित सैकड़ों निवासीगण उपस्थित रहे।
30,797 total views, 2 views today