नोएडा के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में प्राधिकरण कर रहा है भेदभाव- समाजवादी पार्टी
1 min readनोएडा, 8 सितंबर।
समाजवादी पार्टी नोएडा विधानसभा में रविवार को सैक्टर 51 स्थित होशियारपुर कैम्प कार्यालय पर नोएडा विधानसभा कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से सपा प्रदेश सचिव चौधरी जयकरण सिंह व सपा नोएडा के संस्थापक सदस्यो में शामिल वरिष्ठ नेता प्रधान भीष्म यादव व सपा के पूर्व महासचिव व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे शामिल हुए।
बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष ठाकुर बबलू चौहान ने की संचालन विधानसभा उपाध्यक्ष राणा मुखर्जी ने किया, बैठक में बूथ गठन व बूथों का स्थानांतरण पर चर्चा हुई, नोएडा में बिगड़ती कानून व्यवस्था, पर चर्चा हुई ठा०बबलू चौहान ने कहा कि किसानों के मुद्दे एवं नोएडा के ग्रामीण क्षेत्र में प्राधिकरण द्वारा विकास के नाम पर सौतेला व्यवहार व अनदेखी की जा रही है सीवरेज व्यवस्था डेमेज,हो गई है। गन्दगी रास्तों पर बह रही है,गांवों के रास्ते में सी सी रोड़ टुटे हुए व गड्डे हो गये है,आम जन मानस की कोई सुनवाई नहीं हो रही।
वरिष्ठ नेता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से लोग अब ऊब चुके हैं सरकारी विभागों में कोई सुनवाई नहीं होती थानेचौकी उगाही के अड्डे बन गए हैं,अब सभी समाजवादी साथियों को जनता के बीच में रहकर उनकी आवाज लखनऊ तक पहुचानी है। गूंगी बहरी सरकार को जगाना है। चौधरी जयकरण सिंह ने कहा कि हमें भारत के संविधान व जनता के हितों के लिए आवाज बुलंद करते रहना है विधानसभा की बैठक में शामिल होने पर विधानसभा के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से आये हुए अतिथियों का जोर दार स्वागत किया।
बैठक में मुख्य रूप से सपा० प्रदेश सचिव चौधरी जयकरण सिंह, वरिष्ठ नेता भीष्म यादव, वरिष्ठ नेता राघवेंद्र दुबे, विधानसभा अध्यक्ष ठाकुर बबलू चौहान, उपाध्यक्ष प०राणा मुखर्जी, उपाध्यक्ष रंजीत पटेल, महासचिव किरण पाल अवाना, महानगर उपाध्यक्ष महकार सिंह तंवर, बिरेंद्र यादव पहलवान,विपिन चौहान, बिल्लु शैफी, मोहित कुमार मोगली,गुड्डू चौधरी, सन्तोष चौटाला,मोहम्मद यामीन, सन्तोष यादव, सतेन्द्र कुमार, सुरेश यादव,बाबू प्रधान,नीर अवाना, प्रद्युमन यादव,नरेश यादव, आदि मौजूद रहे।
11,011 total views, 2 views today