ग्रेटर नोएडा : सेक्टर बीटा वन में RWA चुनाव कराने को सेक्टर वासियों की मीटिंग
1 min readग्रेटर नोएडा, 9 सितंबर।
सेक्टर बीटा 1 के बरात घर मे दिनांक 8 सितम्बर 2024 को साम 4 बजे सेक्टरवासियों ने बीटा 1 में RWA गठित करने के लिए एक मीटिंग की सेकड़ो की संख्या में सेक्टरवासी मीटिंग में पहुँचे और अपने अपने विचार रखे मीटिंग में RWA चुनाव कराने पर काफी चर्चा हुई व काफी महत्वपूर्ण विषयो पर बातें हुई सभी सेक्टरवासियों की एक मत राय यह निकलर आयी कि सेक्टर में वोटिंग द्वारा चुनाव सम्पन कराया जाये।
मीटिंग में चुनाव कराने के लिए एक चुनाव कमेटी बनाई गई जिसकी देख रेख में कानूनी प्रक्रिया के तहत RWA बायलॉज के हिसाब से वोटिंग द्वारा आगामी 27 अक्टूबर 2024 को सेक्टर बीटा के बरात घर मे RWA का चुनाव सम्पन कराया जायेगा।
जो भी सेक्टर वासी अब RWA का चुनाव लड़ना चाहता है वो अपनी टीम तैयार कर चुनाव कमेटी से बात कर आगे आये और चुनाव लड़े। चुनाव लड़ने वाला व्यक्ति बीटा का निवासी हो उसका अपना मकान हो वो RWA का चुनाव लड सकता है।
9,421 total views, 2 views today