बिजली की समस्याओं पर सांसद डॉ महेश शर्मा व विधायक तेजपाल नागर ने विभाग के अधिकारियों से चर्चा की
1 min read
नोएडा, 9 अक्टूबर।
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि०, सैक्टर 58 के कार्यालय में विद्युत विभाग की ओर से आयोजित सरकार की विद्युत योजनाओं के कार्यान्वयन एवं क्षेत्र की विद्युत समस्याओं को लेकर एक मीटिंग आयोजित की गयी। जिसमें क्षेत्रीय सासंद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार डा. महेश शर्मा एवं दादरी विधायक श्री तेजपाल सिंह नागर, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, प्रमुख अभियन्ता श्री वी एन सिंह, अधीक्षण अभियन्ता निरंजन कुमार सिंह सहित विद्युत विभाग के सभी एसडीओ उपस्थित रहें। बैठक के दौरान गौतमबुद्धनगर की रिसेटल्मेंट कालोनियों और डूब क्षेत्रों में विद्युत समस्याओं के निस्तारण तथा आबादी वाले क्षेत्र में सभी हाईटेंशन लाइनों को भूमिगत करने के लिए आधिकारियों को निर्देश दियें । अधिकारियों ने बताया कि पूरे जनपद गौतमबुद्धनगर में लगभग 30 बिजली के सब स्टेशन बनाये जायेंगें इसके अलावा अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा हुई जो इस प्रकार है।
1. नोएडा एवं दादरी के कच्ची कालोनियो / डूब क्षेत्रों में मकानों की पक्की रजिस्ट्री होने के वावजूद भी विद्युत कनेक्शन की स्वीकृति न मिलने से लोग चोरी की बिजली प्रयोग करते हैं जिससे प्रदेश में राजस्व का काफी नुकसान होता है। इसके संबंध में शासन स्तर पर दिशा निर्देश जारी किया कर उन क्षेत्रों में भी स्थायी कनेक्शन दिलाया जायें। जिससे राजस्व में वृद्धि हो सकें।
2. सैक्टर 27 में कैम्ब्रिज स्कूल से जिलाधिकारी आवास तक 11केवीए की लाइन को भूमिगत कराया जायें।
3. सांसद आदर्श ग्राम मकनपुर खादर में स्थापित 11000 बोल्टेज की लाईन के तारों के मकड़जाल को केबल के रूप में बदलवाया जायें।
4. जेवर विधानसभा के ग्राम सरकपुर में जो 11000 बोल्टेज लाईन के तारों का जो जाल है, अधिकांश जगह विद्युत तारें जर्जर अवस्था में हैं उनको ठीक कराया जायें।
5. जेवर के ग्राम मकनपुर खादर में स्थापित हर बिजली के पोल पर स्ट्रीट लाईट लगवायी जायें।
6. नोएडा सैक्टर-71, सी ब्लाक में बिजली का ट्रांसफारमर लगवाया जायें।
7. कल्याण कुँज बरौला, सैक्टर 49 गली में बिजली के पुराने तारों को बदलवाया जाये।
8. ग्राम नंगला नंगली, सैक्टर 135, नोएडा में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जायें।
9. आज प्रदेश की सबसे प्रमुख समस्या लाईट मीटर की आ रही है। लाइट मीटर चालू होने के बावजूद भी हमारा बिल RDF पर निकाल दिया जाता है और जब बिल ज्यादा आता है तो उनको बोलने पर बिल का आधा पैसा उपभोक्ताओं से मांगते है।
10. ग्राम तिगडी गली नं0 1 में आज तक बिजली के पोल नहीं है, बिजली के तारें नीचे लटक रहीं है। केवल बांस के सहारे ही बिजली के आपूर्ति करायी जा रही है और वहां पर 25 केवीए का एक अतिरिक्त ट्रांसफारमर लगाना आवश्यक है।
11. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अर्थकान संस्कृति सोसाईटी में बिजली के कामर्शियल कनेक्शन को रेसिडेंशियल में तब्दील कराया जायें।
12. ग्राम बदौली, सै. 147 मेट्रो स्टेशन के पास निवास कर रहें लोगों को आज तक बिजली के कनेक्शन नही मिलें वहां के लोग सोलर पैनल के माध्यम से जीवन यापन कर रहें है।
13. गांव भाईपुर सब स्टेशन रबूपुरा के अंतर्गत आता है जहां पर आज भी ट्रांसफार्मर से जो सप्लाई गाँव में जाती है वह तार जर्जर हो गए है कई अरसे से बदलने नहीं गए हैं कृपया करके पूरे गाँव मे से जर्जर हुए खुले तारो को हटा कर केवल लाइन कराने की कृपा करें।
14. गाँव में ट्रांसफार्मर से तीनों फेस ( डायरेक्ट लाइन) के दिए गए है गाँव में न्यूट्रल (अर्थ) का तार नहीं दिया गया है जिससे वोल्टेज कम की समस्या हर रोज बनी रहती है। न्यूट्रल का तार लग जाने से वोल्टेज में इजाफा होगा और हमें अच्छी बिजली मिल सकेगी।
15. गांव में बहुत जगह पर तो केवल सिंगल फेस सप्लाई जा रही है कृपया करके पूरे गाँव मे ट्रांस्फोर्मेर से 3 फेस व न्यूट्रल का तार लगवाया जाये।
16. एन.पी.सी.एल. के द्वारा भी जो बिजली बिलों को जारी किया जाता है उसने बिलों में काफी अन्तर देखने को मिला है।
17. सिंगल प्वांइट कनेक्शन की मांग को देखते हुए लोगों को कनेक्शन स्वीकृत किये जायें।
3,019 total views, 2 views today