ग्रेसेल टावर सेक्टर 35 में खुला 1k किराना बाजार फेब ग्रॉसरीज
1 min readनोएडा, 10 अक्टूबर।
ग्रेसेल टावर सेक्टर 35 मैं आज 1k किराना बाजार फैब ग्रॉसरी की शुरुआत हुई यहां घर की जरूरत का सभी सामान आपको सीधे या ऑनलाइन ऐप के जरिए मिलेगा उद्घाटन समारोह में ग्रे सेल के एमडी श्री त्रिलोक शर्मा कामधेनु ट्रस्ट के श्री नरेश शर्मा फेडरेशन ऑफ नोएडा के अध्यक्ष श्री योगेंद्र शर्मा के साथ ही फैब ग्रॉसरी के श्री नितिन शर्मा मौजूद रहे |
3,340 total views, 2 views today