आम आदमी पार्टी नोएडा के प्रभारी पंकज अवाना के स्वागत में निठारी और सोहरखा में कार्यक्रम, कई युवा जुड़े
1 min read
नोएडा, 11 अक्टूबर।
आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में सबसे पहले दो बार मे 170 प्रभारियों/प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है गौतमबुद्ध नगर जिले की तीनों सीटो पर प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है। नोएडा विधानसभा में घोषित प्रत्याशी पंकज अवाना को नोएडा के अलग-अलग क्षेत्रो में लोग आमंत्रित कर स्वागत कर रहे हैसोमवार 11 अक्टूबर को सेक्टर 31 नोएडा में बाबूराम अम्बावता व आज़ाद सिंह अम्बावता के आवास पर और सोहरखा में नरेश शर्मा व प्रिंस शर्मा के आवास में पंकज अवाना के सम्मान में स्वागत कार्यक्रम रखे गए ।यहाँ पर उपस्थित बुजर्गो ने पंकज अवाना को आशीर्वाद दिया और नौजवान साथियों ने पार्टी की सदस्यता लेकर पार्टी के साथ कार्य करने का प्रण किया। जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने पार्टी की टोपी भेंट कर साथियों को पार्टी में शामिल कराया।शामिल होने वालों वीरेंद्र अम्बावता,मुनेशअम्बावता
शशांक ,हर्ष शर्मा,दीपक अम्बावता,राजीव ,कृष्ण पंडित,विपिन, नितिन , रोहित आदि प्रमुख रहे।
कार्यक्रम में मौजूद जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने उपस्थित लोगों को दिल्ली सरकार के कार्यो का उल्लेख करते हुए आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया।जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने कार्यक्रम का संचालन किया और बताया कि इस कार्यक्रम में संगठन से जिला सचिव हर्षित श्रीवास्तव, नोएडा विधानसभा अध्यक्ष नितिन प्रजापति , पूर्वांचल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शंकर चौधरी, जिला कार्यकारिणी सदस्यों में वीरेन चौधरी, जयकिशन जायसवाल,रंजीत कुमार इत्यादि मौजूद रहे।
8,659 total views, 2 views today