होशियारपुर के कपिल यादव बने आप किसान प्रकोष्ठ के नोएडा महानगर अध्यक्ष, हर्ष नम्बरदार होंगे महासचिव
1 min readनोएडा, 12 अक्टूबर।
आम आदमी पार्टी ने एक तरफ जहां पहले ही जिले की तीनों विधानसभाओं में प्रभारी/प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी से लोगो के जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है।अभी हाल ही में पार्टी से जुड़े कपिल यादव जो कि होशियारपुर गांव नोएडा के रहने वाले हैं जिन्हें आम आदमी पार्टी ने किसान प्रकोष्ठ का नोएडा महानगर का अध्यक्ष मनोनीत किया है और हर्ष नंबरदार को नोएडा महानगर में ही किसान प्रकोष्ठ का महासचिव मनोनीत किया है
जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने नव-मनोनीत पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और बताया कि जल्द ही बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।इस अवसर पर नोएडा विधानसभा अध्यक्ष नितिन प्रजापति भी उपस्थित रहे।जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि गौतमबुद्ध नगर में जिले में तीनो विधानसभा के प्रत्याशी जन-सम्पर्क अभियान में जुटे हुए है।
2,917 total views, 2 views today