मिशन नारी शक्ति का एक वर्ष पूरा, नोएडा प्रधिकरण देगा 30 महिलाओं को नियुक्ति पत्र और 14 को सम्मान
1 min readनोएडा, 12 अक्टूबर।
शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान का लगभग 01 वर्ष पूर्ण होने पर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी सशक्तिकरण के अन्तर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये उनको रोजगार से जोड़ने हेतु मुख्य कार्यपालक अधिकारी नौएडा श्रीमती रितु माहेश्वरी के निर्देशन में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नौएडा श्रीमती नेहा शर्मा व श्री प्रवीण मिश्र द्वारा कल दिनांक- 13 अक्टूबर 2021 दिन बुधवार समय 12:00 बजे इन्दिरा गाँधी कला केन्द्र के सभागार में नौएडा प्राधिकरण के महत्वपूर्ण स्थलों जहाँ बडी मात्रा में महिलाओ का आवागमन रहता है, की सुरक्षा एवं देख-रेख हेतु 26 महिला सुरक्षागार्डों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये जाने एवं नौएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग में उत्कृष्टता लाने के लिये 01 महिला स्वास्थ्य निरीक्षक व 03 महिला सुपरवाईजर को नियुक्ति-पत्र एवं जन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिला स्वच्छता कर्मियों को स्वच्छता व खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिनॉक- 22.09.2021 को आयोजित की गई प्रतियोगिता में विजयी कुल 14 महिला स्वच्छता कर्मियों को प्रोत्साहन हेतु प्रशस्ति-पत्र प्रदत्त किये जाने के संबंध में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
3,087 total views, 2 views today