त्योहारों में सुरक्षा को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नागरिकों और पुलिस अफसरों की बिसरख में हुई अहम बैठक
1 min readग्रेटर नोएडा वेस्ट, 12 अक्टूबर।
डीसीपी सेंट्रल हरीश चंद्र ने मंगलवार को एडीसीपी सेंट्रल अंकुर अग्रवाल के साथ थाना बिसरख पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा द्वारा RWA, NEFOWA, NEFOMA व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर विस्तृत वार्ता की। मीटिंग के दौरान सेक्टर में अंदर व बाहर की तरफ सीसीटीवी लगाने, सेक्टर की सुरक्षा हेतु किरायेदारों का सत्यापन तथा आवश्यकता पडने पर किरायेदार की सूचना आरडब्ल्यूए तत्काल स्थानीय पुलिस को देगा आदि अन्य बिंदुंओ पर हुई चर्चा। रेजिडेंट ने पुलिस को बताई अपनी समस्याएं,पुलिस ने जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने का दिया आश्वाशन। मीटिंग में एसीपी 2 सेंट्रल व थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
6,567 total views, 2 views today