नोएडा स्टेडियम में चल रही सनातन धर्म रामलीला में पहुंचे सांसद डॉ महेश शर्मा
1 min read
नोएडा, 12 अक्टूबर।
सेक्टर 21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम में चल रही सनातन धर्म रामलीला कमेटी की रामलीला में मंगलवार को सांसद व रामलीला के संरक्षक डॉ महेश शर्मा भी शामिल हुए और उन्होंने लीला का मंचन देखा।
रामलीला कमेटी के प्रवक्ता और संसद प्रतिनिधि संजय बाली जी ने बताया कि रत्नाकर ड्रामेटिक आर्ट प्रोडक्शन द्वारा आज सनातन धर्म रामलीला समिति के तत्वाधान में मंच पर राम हनुमान मिलन, राम सुग्रीव मित्रता, सुग्रीव बाली युद्ध, सुग्रीव का राज्याभिषेक, सीता की खोज में वानरों का प्रस्थान, जामवंत द्वारा हनुमान को शक्ति का याद दिलाना, सुरसा द्वारा हनुमान को रोकना, विभीषण हनुमान मिलन, रावण सीता संवाद, हनुमान सीता मिलन, हनुमान जी का अशोक वाटिका उजारना और अक्षय कुमार वध, मेघनाथ द्वारा हनुमान को बंधी बना लेना, रावण हनुमान संवाद, रावण द्वारा हनुमान की पुंछ में आग लगाना और अंत में आग लगाना जैसे दृश्य दिखाए गए।
इस कार्यक्रम में डा. टी. एन. गोविल, अध्यक्ष टी. एन. चौरसिया, सुशील भारद्वाज, कोषाध्यक्ष अल्पेश गर्ग, डा. वी.के. गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, संजय गोयल, ललित ठुकराल, अनुज गुप्ता, कुशलपाल चौधरी, तरूण राज, सत्य नारायण गोयल, पंकज जिंदल, राजन श्रीवास्तव, दीपक गौतम, सुनील गुप्ता, राजेश भारद्वाज, राजेन्द्र गर्ग, देवेन्द्र कुमार गंगल, महिम जिन्दल, एस.सी. गोयल, राकेश शर्मा, महेन्द्र कटारिया, केशव गंगल, इन्द्रमोहन कुमार, रामनिवास बंसल, राजीव अजमानी, विनय शर्मा, आर. के. शर्मा, किरण बंसल, अभय अग्रवाल, नरेश गर्ग, पवन कुमार गुप्ता, विवेक गंगवार, एस.पी. जैन, जनक भाटिया, एन.के. गुप्ता, विकल गुप्ता, अनिल गर्ग, रोहित श्रीवास्तव, डा. अरविन्द गर्ग, ओ.पी. गुप्ता, राजीव त्यागी, जी.सी. महेश्वरी, डिम्पल आनन्द, अनिल कुमार अग्रवाल, अशोक गर्ग, उम्मेद अग्रवाल, कृष्ण मुरारी, वरूण चड्डा आदि काफी संख्या में उपस्थित रहे। बुधवार को दृश्य विभीषण शरणागति, सेतु निर्माण, लक्ष्मण शक्ति, रावण अंगद संवाद।
3,304 total views, 2 views today