गाड़ी में लिफ्ट देकर लोगों को लूटने वाले गिरोह की नोएडा पुलिस से मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली, तीसरा साथी भी गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 13 अक्टूबर।
थाना सेक्टर 39 पुलिस व गाडी में लिफ्ट देकर लोगों के साथ लूट पाट करने वाले 03 बदमाशों को पुलिस मुठभेड के दौरान सेक्टर 44 से सेक्टर 98 वाले सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त जावेद पुत्र मुस्ताक निवासी विलासपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर और पुष्पेन्द्र पुत्र राजेन्द्र निवासी जट्टारी टप्पल जिला अलीगढ को पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग के दौरान पैर में गोली लगने के कारण घायल तथा अभियुक्त अरूण उर्फ अन्नी पुत्र सोनपाल निवासी विलासपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों के कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक आई 10 कार, 03 तमंचे मय 03 खोखा व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 मोबाइल फोन व लूट के 47000 रूपये नकद बरामद किये गये है। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। नोएडा पुलिस के मीडिया सेल ने यह जानकारी दी।
4,304 total views, 2 views today