21 वां शहीद शशिकान्त मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी स्किल्ज अकादमी ने जीती , उठी मांग, राज्य स्तर प्रतियोगिता का दर्जा मिले
1 min read
नोएडा, 13 अक्टूबर। 21वां शहीद कैप्टन शशिकान्त मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी स्किल्ज क्रिकेट अकादमी ने जीत ली, अकादमी ने फाइनल मैच में दिनेश राज अकादमी को हराया। उन्हें शानदार चमचमाती ट्रॉफी मिली।
नोएडा स्टेडियम में बुधवार को दिनेश राज़ क्रिकेट अकादमी एवं स्किल्ज़ क्रिकेट अकादमी के बीच हुए 21वें कैप्टेन शशिकांत मैमोरियल टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच में टॉस जीतकर स्किल्ज़ क्रिकेट अकादमी ने पहले क्षेत्ररक्षण का फ़ैसला किया।
दिनेश राज़ ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्किल्ज़ के सामने जीत के लिए 129 रन का लक्ष्य दिया। दिनेश राज़ के अमन ने 32 गेंद खेलकर 28 रन एवं राहुल शर्मा ने 23 गेंद में 26 रन का योगदान दिया। स्किल्ज़ के गेंदबाज़ सतीश कनौजिया ने 3 और सागर कुमार व विशेष ने क्रमशः दो-दो विकेट प्राप्त किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्किल्ज़ क्रिकेट टीम ने शुरूवात से ही आक्रामक बल्लेबाज़ी की और दो विकेट के नुक्शान पर लक्ष्य हाँसिल कर 8 विकेट से जीत कर शशिकांत मैमोरियल ट्राफ़ी प्राप्त की। स्किल्ज़ के बल्लेबाज़ राजेंद्र बिष्ट ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान बढ़िया बल्लेबाज़ी की कल हुए फ़ाइनल मैच में भी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 7 चौके और एक छक्के की मदद से 49 गेंद पर नाबाद 59 रन बनाकर फ़ाइनल के मैन ऑफ दा मैच का सम्मान पाया। साथी बल्लेबाज़ सद्दाम हुसैन ने 2 छक्के व 5 चौके की मदद से 45 गेंद पर बेहतरीन नाबाद 52 रन का योगदान दिया।
दनेश राज़ के गेंदबाज़ अमन ने 2 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए।
मैच उपरांत हुए पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित क्रिकेट कोच संजय भारद्वाज ने देश के लिए शहीद हुए कैप्टेन शशिकांत की याद में बीस वर्ष से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए आयोजक मानव सेवा समिति एवं डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसो० के सदस्यों की प्रसंशा करते हुए कहा कि हमने देश भर के सैंकड़ों टूर्नामेंट में भाग लिया है लेकिन नोएडा में होने वाला शहीद की याद में एकमात्र टूर्नामेंट है जो इतने लंबे समय से चल रहा है। विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद कांग्रेस की मीडिया पेनलिस्ट पंखुड़ी पाठक ने भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कठिन परिश्रम एवं समर्पण की सीख देते हुए ईमानदारी से मेहनत करने की बात कही। वि० अतिथि के रूप में मौजूद नीलांबर कौशिक ने शहीद को समर्पित इस प्रतियोगिता को राज्य स्तर की प्रतियोगिता की मान्यता देने पर ज़ोर देते हुए कहा कि सरकार द्वारा इस प्रतियोगिता को राज्य से मान्यता प्रदान की जाए जिससे देश के शहीद को राज्य स्तर पर अतिरिक्त सम्मान मिल सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व ज़िलाधिकारी एनपी सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीम के सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए देश के लिए खेलने की शुभकामनाएँ दीं एवं शहीद के मात-पिता को नमन किया।
आयोजक मंडल के पदाधिकारी एवं उपस्थित अतिथियों ने टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी स्किल्ज़ अकादमी के मयंक राघव को कैश रू7500 के साथ ट्राफ़ी, क्रिकेट किट, क्रिकेट यूनीफ़ोर्म एवं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ दिनेश राज़ अकादमी के राहुल यादव एवं स्किल्ज़ अकादमी के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ विशेष को रु3500-3500 के साथ ट्राफ़ी, बैट एवं बॉल देकर व सबसे लंबी दूरी का छक्का लगाने वाले सद्दाम को विनोद शर्मा ने रू1000 एवं प्रतियोगिता में एकमात्र शतक जड़ने वाले पायनियर के आयुष त्यागी को सम्मानित किया।
इस दौरान कैप्टेन शशिकांत के पिता फ़्ला०लेफ़्टि० जेपी शर्मा, माताजी सुदेश शर्मा, भाई ड़ा० नरेश शर्मा एवं इनकी पत्नी ड़ा० संगीता शर्मा के अतिरिक्त अधि० एमएस बुतालिया, अमित खेमका, केएल तेजवानी, सुभाष शर्मा, आज़ाद सिंह, यूके भारद्वाज, एसडी कौशिक, अतुल गौड़, सुरेश शर्मा, ग्रीस भारद्वाज, विवेक पाठक, शिवा भारद्वाज, प्रमोद भाटी, विवेक गौड़ आदि मौजूद थे।
2,089 total views, 2 views today