चैलेंजर्स ग्रुप करेगा जागरूकता से शहर को कोरोनामुक्त
1 min readनोएडा, 3 जुलाई। चैलेंजर्स ग्रुप द्वारा नोएडा स्थित भिन्न क्षेत्रों में महामारी से निपटारे हेतु शनिवार को डोर-टू-डोर जाकर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत सेक्टर-62, 63 व आदि जगह-जगह बसी मलिन बस्तियों में जाकर वहाँ बसर करने वाले लोगों को वैक्सीनेशन का टीका लगवाने के लिए जागरूक किया गया ताकि वे अपना व अपने परिवार का बचाव स्वयं कर सकें। चैलेंजर्स ग्रुप संस्थापक #प्रिंस_शर्मा ने बताया कि कोरोना की लहर अभी पूरे तरीके से थमी नही है इसलिए हमें सारी सावधानियों के साथ-साथ वैक्सीनेशन पर भी अधिक ध्यान देना होगा। जिसके लिए सरकार ने जगह-जगह सेंटर खोल दिये हैं ताकि लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना न करना पड़े और आसानी से आधार कार्ड लेजाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराके वैक्सीनेशन लगवा सकते हैं। ग्रुप सदस्य रोशनी कुमारी ने बताया कि अभियान के दौरान प्रत्येक दरवाजे पर दस्तक देकर लोगों को बुलाया गया व उन्हें वैक्सीनेशन को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियों से संबंधित सवालों के जवाब देकर उन्हें वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया।
1,558 total views, 2 views today