किसानों के मुद्दे पर लगातार आक्रामक है वरुण गांधी, अब जारी किया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पुराना वीडियो
1 min readनई दिल्ली, 14 अक्टूबर,
बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश से सांसद वरुण गांधी किसानों के मुद्दे पर अब भी अपना आक्रामक रुख अपनाए हुए है। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर होने के बाद पहली बार पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को युवा नेता वरुण गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 1980 का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर किसानों के प्रति उनके नजरिये से रूबरू कराया है।वरुण गांधी द्वारा जारी यह वीडियो अब देश की मीडिया में छा गया।
वरुण गांधी ने इस वीडियो के माध्यम से केंद्रीय नेतृत्व को यह समझाने की कोशिश की है कि किसानों के प्रति दमन का तरीका ठीक नही। वरुण गांधी के इस रुख की किसान संगठन भी सराहना कर रहे हैं। वरुण गांधी ने सबसे पहले योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर गन्ने के दाम 450 रुपये करने, छोटे किसानों के लिए महंगी बिजली पर सब्सिडी देने, बटाई पर खेती करने वालों को सुविधा देने की मांग की थी। जब योगी सरकार ने गन्ने की कीमत 350 रुपये प्रति क्विंटल तय कर दी थी तब उन्होंने फिर कहा, यह कम से कम 400 रुपये होनी चाहिए थी। उन्होंने लखीमपुर खीरी में हुई घटना पर भी अपनी राय बेबाकी से रखी। इस बीच बीजेपी ने अपनी नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित की। इसमे वरुण गांधी और उनकी माँ मेनका गांधी को भी कार्यकारिणी से बाहर कर दिया। इस पर मेनका या वरुण गांधी ने कोई प्रतिक्रिया नही दी मगर वीडियो के जरिये बीजेपी नेतृत्व व केंद्र सरकार को यह इशारा जरूर किया है कि किसान आंदोलन को गम्भीरता से लेने की जरूरत है। इसके लिए उन्हें जो कहना है वह अटल बिहारी वाजपेयी के शब्द ही काफी हैं। अब इस पर भी राजनीति शुरू होगी। खास बात यह है कि वरुण गांधी और भाजपा के जन्म की तारीख और वर्ष आसपास ही है।
(नोएडा खबर डॉट कॉम से विनोद शर्मा की रिपोर्ट)
2,786 total views, 2 views today