नोएडा की रामलीला में कुम्भकर्ण और मेघनाद का वध, विजयदशमी पर होगा रावण दहन
1 min readनोएडा, 14 अक्टूबर।
नोएडा स्टेडियम में सनातन धर्म रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में रत्नाकर ड्रामेटिक आर्ट प्रोडक्शन द्वारा आज सनातन धर्म रामलीला समिति के तत्वाधान में आज सर्वप्रथम दृश्य लक्ष्मण जीवित हो जाने के बाद ये खबर लंका में पहुंच जाती है, तो कुंभकरण को नींद से जगाया जाता है और युद्ध के लिए भेजा जाता है।
सांसद प्रतिनिधि संजय बाली ने बताया कि दूसरी तरफ रामादल में इस बार श्री राम स्वयं युद्ध में जाने का निर्णय लेते है। कुंभकरण और राम का भीषण युद्ध होता है जिसमे कुंभकरण मारा जाता है, तत्पश्चात रामादल में खुशियां मनाई जाती है वहीं दूसरी तरफ रावण से आज्ञा लेकर मेघनाथ युद्ध में जाने की तैयारी करता है सर्वप्रथम वह पूरी रात यज्ञ करता है जिसे हनुमान जी द्वारा भंग कर दिया जाता है। इसके पश्चात मेघनाथ युद्ध में जाता है जहा उसकी मृत्यु हो जाती हैं और उसका कटा हुआ हाथ उसकी पत्नी सती के पास जा गिरता है सती रोने बिलखने लगती है और रावण मंदोदरी से आज्ञा लेकर रामादल जाति है रामादल पहुंचकर वो अपने पति मेघनाथ का शीश मांगती है जिसे श्री राम उसे दे देते हैं और मेघनाथ का कटा हुआ सिर सती को देखकर हंसता है सती अपने पति का सिर लेकर वापस लंका लौट जाती है ।
इस कार्यक्रम में जोगेन्द्र अवाना, माननीय विधायक राजस्थान, दिनेश जैन, प्रेसिडेन्ट यू-फ्लेक्स, योगेन्द्र शर्मा, फोनरवा अध्यक्ष, डा. टी. एन. गोविल, अध्यक्ष टी. एन. चौरसिया, सुशील भारद्वाज, कोषाध्यक्ष अल्पेश गर्ग, तरूण राज, प्रदीप अग्रवाल, सत्य नारायण गोयल, राजन श्रीवास्तव, कुशलपाल चौधरी, ललित ठुकराल, पवनदीप सिंह, पंकज जिंदल, डा. वी. के. गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, संजय गोयल, अनुज गुप्ता, चन्द्रपाल सिंह, सुन्दर सिंह राणा, अरूण शंकर राय, अभिमन्यु जिंदल, मनोज चौहान, मनमोहन चौहान, सूरजपाल राणा, एस.पी. चमोली, प्रतीक भारद्वाज, विशाल कश्यप, सौरभ राणा, राजकुमार झा, मयंक सोनी, प्रमोद बहल, प्रदीप रतूडी, सुनील कुमार, मोहित ढिगरा, बबलू यादव, तरूण अरोडा, मलय वशिष्ठ, आदित्य चौरसिया, आशीष जिंदल, अर्पित गोयल, भारत भूषण, मनोज शर्मा, लोकेश कश्यप, आशीष द्विवेदी, शिखर गुप्ता, ललित गुप्ता, राहुल बाली, प्रदीप भारद्वाज, रोहित कुमार आदि काफी संख्या में उपस्थित रहे।
15.10.2021 (शुक्रवार) को विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि एव मुख्य संरक्षक डा. महेश शर्मा जी, उप मुख्य संरक्षक एवं विधायक नोएडा श्री पंकज सिंह जी, अध्यक्ष महिला आयोग श्रीमती विमला बाथम जी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी जी उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम सायं 5:00 बजे शुरूआत होगा एवं रात्रि 08:00 बजे रावण, कुंभकरण एवं मेघनाथ के पूतलों का दहन किया जायेगा।
सेक्टर 62 स्थित श्रीराम मित्र मण्डल रामलीला समिति नोएडा द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के आठवें दिन मुख्य अतिथि डॉ अविनाश त्रिपाठी विशेष कार्य अधिकारी नोएडा प्राधिकरण, स्वामी राजेश्वरानंद जी महाराज पीठाधीश्वर श्री राजमाता झंडे वाला मंदिर,वीरेश त्यागी, राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री अखिल भारत हिन्दू महासभा, अशोक कुमार दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारत हिन्दू महासभा, महेश बाबू गुप्ता सी ए, द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर लीला का शुभारंभ किया।समिति के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने समस्त उपस्थितजनों व अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्ष धर्मपाल गोयल ने सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद ज्ञापन किया। प्रथम दृश्य में श्रीराम सेना लंका में आक्रमण कर देती है । रावण अपने पुत्र मेघनाद को भेजता है । मेघनाद लक्ष्मण पर शक्ति से प्रहार करता है और लक्ष्मण मूर्छित हो जाते है । हनुमान जी सुषेन वैद्य को लाते हैं जो संजीवनी लाने को कहते हैं । हनुमान संजीवनी लेने जाते हैं जिसे देख दर्शक प्रसन्नता से झूम उठते हैं संजीवनी से लक्ष्मण की मूर्छा खुलती है। इसके बाद लक्ष्मण युद्व में मेघनाद का वध कर देते हैं । इसके बाद रावण कुभकरण को जगाता है । कुभकरण के पराक्रम से राम सेना में खलबली मच जाती है तब भगवान श्रीराम बाणों से उस पर प्रहार करते है और कुंभकरण का वध कर देते है । इसी के साथ आठवें दिन की रामलीला मंचन का समापन होता है। इस अवसर पर चेयरमैन उमाशंकर गर्ग ,मुख्य संरक्षक मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, सह-कोषाध्यक्ष अनिल गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग, सतनारायण गोयल, चौधरी रविन्द्र सिंह, तरुणराज, एस एम गुप्ता, पवन गोयल, आत्माराम अग्रवाल, मुकेश गोयल, मुकेश अग्रवाल, शांतनु मित्तल, मनीष गुप्ता, चन्द्रप्रकाश गौड़, एम जी गुप्ता, राजेन्द्र गर्ग, बालेश मित्तल, मुरारी सिंह, सतवीर सिंह, रविकांत खंडेलवाल, छाया सिंह, सतवीर सिंह, डी पी एस नागर, सुधीर जी, विवेक जी, अर्जुन अरोड़ा, साहिल, मीना बाली, रामचंद्र सी ए, सुरेंद्र नहाटा, महेंद्र सिंघल, वी के सिंघल, राहुल केशरवानी, ललित कंसल, अमित जैन सहित श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के सदस्यगण व शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
15 अक्टूबर को अहिरावण वध, रावण वध, दशहरा उत्सव एवं पुतलों का दहन की लीला का मंचन किया जायेगा।
5,136 total views, 2 views today