समाजवादी युवजन सभा की बैठक खैरपुर गांव में, रविन्द्र खारी को बिसरख ब्लॉक अध्यक्ष और दीपू नागर उपाध्यक्ष बने
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 15 अक्टूबर।
समाजवादी युवजन सभा की खैरपुर गांव में मीटिंग हुई समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष दीपक नागर के नेतृत्व में कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली। रविंद्र खारी को बिसरख ब्लॉक अध्यक्ष और दीपु नागर सादुल्लापुर को बिसरख ब्लॉक उपाध्यक्ष बनाया। खैरपुर गांव के लोगों ने कहा बीजेपी को वोट नहीं करेंगे बीजेपी सरकार ने हमारे महापुरुषों का नाम बदलने का काम किया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार भाटी सपा प्रवक्ता ने कहा आज बीजेपी सरकार किसान मजदूरों का उत्पीड़न कर रही है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट परमिंदर भाटी ने कहा मैंने अभी समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है अखिलेश यादव बहुत अच्छी छवि के नेता है मयंक गुप्ता ने कहा आज हमारा युवा बेरोजगार घूम रहा है इस मौके पर अनिल भाटी जिला उपाध्यक्ष पप्पन भाटी सागर भड़ाना अमित खारी प्रवीण शर्मा निक्की भाटी सुरेश यादव हेलो पंडित प्रवीण बिधूड़ी राजेश वर्मा एडवोकेट विनोद खारी संजय कोली उपेंद्र खारी आदि मौजूद रहे।
6,046 total views, 2 views today