कांग्रेस ने चुनाव से पहले अध्यक्ष बदले, नोएडा महानगर में रामकुमार तंवर और गौतमबुद्धनगर जिले में दिनेश शर्मा को नया अध्यक्ष बनाया
1 min readनोएडा/ गौतम बुध नगर, 15 अक्टूबर।
कांग्रेस कमेटी में नोएडा और गौतम बुध नगर में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को बदल दिया है अब नोएडा महानगर में रामकुमार तंवर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष होंगे और गौतम बुध नगर जिले में दिनेश शर्मा को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है अभी तक नोएडा में शहाबुद्दीन महानगर अध्यक्ष और गौतम बुध नगर में मनोज चौधरी को प्रियंका गांधी ने अध्यक्ष बनाया था चुनाव से ऐन वक्त पहले किए गए इस फेरबदल का मतलब कांग्रेस को चुनाव मैदान में उतारना है। खास बात यह है कि नोएडा महानगर में कांग्रेस के नए अध्यक्ष बिशनपुरा गांव के हैं और वे राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के करीबी नेताओ में से हैं।
कांग्रेस ने नोएडा में गुर्जर और गौतमबुद्धनगर की जिला इकाई में ब्राह्मण को अध्यक्ष बनाकर जातीयता का संतुलन बनाने की कोशिश की है। जब कांग्रेस ने शाहबुद्दीन को नोएडा की जिम्मेदारी दी थी उससे पहले यहां मुकेश यादव अध्यक्ष थे और गौतमबुद्धनगर में डॉ महेंद्र नागर को अध्यक्ष बनाया था। अब ऐसा लगता है कि गौतमबुद्धनगर जिले की तीनों विधानसभा में कांग्रेस सचिन पायलट की राय लेकर प्रत्याशी तय करेगी। प्रदेश के अन्य जिलों में भी अध्यक्ष बदले गए हैं।
रामकुमार तंवर का राजनीतिक सफर
नोएडा महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष बने राम कुमार तंवर
एनएसयूआई यूथ कांग्रेस से राजनीतिक जीवन शुरू करने वाले बिशनपुरा सेक्टर 58 निवासी राम कुमार तवर को कांग्रेस पार्टी ने अहम जिम्मेदारी देते हुए नोएडा महानगर कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है इससे पूर्व भी रामकुमार तवर कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदों पर रह चुके हैं राम कुमार तंवर यूथ कांग्रेस और अभी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर रहते हुए पार्टी की सेवा कर रहे थे नोएडा महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर रामकुमार तवर ने कहा कि पार्टी हाई कमान ने जो मुझ पर विश्वास दिखाया है उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा मैं धन्यवाद देता हूं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सप्रभारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव श्री धीरज गुर्जर जी,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी सहित तमाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेताग़णो का दिल से आभार जिन्होंने मुझ पर विश्वास दिखाया है।अध्यक्ष बनने के बाद मेरा यह उद्देश होगा कि मैं कमजोर गरीब मजदूर किसान असहाय लोगों की मजबूती से आवाज उठा सकूं और कांग्रेस पार्टी के मंच से हमेशा जरूरतमंदों को न्याय एवं उनका हक दिलाने का काम करता रहूंगा इससे पहले रामकुमार तवर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर तैनात थे।
10,684 total views, 2 views today