राम के वियोग में “दशरथ” ने तोड़ा दम, लोग अभिनय समझ बजाते रहे तालियां
1 min read
बिजनौर, 15 अक्टूबर।
बिजनौर जिले के हसनपुर में भगवान श्री राम के वनवास जाने के वियोग में पिता के दम तोड़ने की लीला के मंचन के दौरान राजा दशरथ का किरदार निभा रहे राजेंद्र सिंह 62 वर्ष की हृदय गति रुकने से मौत हो गई हालांकि उस समय रामलीला देख रहे दर्शक उनको उनका जीवंत अभिनय मानते रहे लेकिन जब कलाकारों ने देखा तब तक वह प्राण त्याग चुके थे।
यह घटना बृहस्पति वार को रामलीला मंच पर उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुई। राजेंद्र बीते 20 वर्षों से राजा दशरथ का अभिनय करते आ रहे थे बृहस्पतिवार की रात राम बनवास मंचन के दौरान राजा दशरथ ने महामंत्री सुमंत को इस आशा के साथ राम के साथ भेजा कि वह उन्हें वन दिखाकर वापस ले आए सुमन सुमंत को राम के बिना आए देखकर राजा दशरथ भावुक हो गए योग में राम-राम चिल्लाने लगे दो बार राम राम कहते हुए दशरथ का अभिनय कर रहे राजेंद्र अचानक मंच पर गिर गए परदा गिरने के साथ का साथी कलाकार में राजेंद्र को उठाने का प्रयास किया लेकिन तब तक उनके प्राण पखेरू उड़ चुके थे ऐसे महान अभिनय करने वाले राजेंद्र जी को श्रद्धांजलि
8,907 total views, 2 views today