नोएडा में ऋषिपाल मेमोरियल दंगल शनिवार 16 अक्टूबर को नयाबांस में
1 min readनोएडा, 16 अक्टूबर।
सेक्टर 15 नया बांस में चौधरी ऋषि पाल की याद में पिछले 26 साल से लगातार हो रही कुश्ती प्रतियोगिता आज शनिवार को होगी इसका आयोजन ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट करा रहा है । आयोजन ऋषिपाल क्रीड़ा स्थल में होगा। दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में सुरेंद्र सिंह नागर राज्यसभा सांसद और इसकी अध्यक्षता करने के लिए पैरा ओलंपिक मेडलिस्ट डीएम सुहास एलवाई भी मौजूद रहेंगे। कुश्ती में पहला पुरस्कार एक लाख दूसरा ₹51000, तीसरा ₹31000 का है यह दंगल हर वर्ष किसान नेता चौधरी ऋषिपाल की याद में आयोजित किया जाता है, इसमे कुल 4 लाख रुपये के पुरस्कार वितरित होंगे। चौधरी ऋषिपाल का 1994 में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। दंगल में एनसीआर के विभिन्न अखाड़ों से जुड़े पहलवान हिस्सा लेते हैं । दंगल दोपहर 12:00 बजे शुरू होगा और देर रात तक चलेगा आप भी दंगल में शामिल होकर दिलचस्प कुश्तियां का आनंद ले सकते हैं। यह जानकारी ट्रस्ट के सदस्य धर्मवीर ने दी।
4,541 total views, 2 views today