नोएडा : मेघदूतम वरिष्ठ नागरिक मंच का 10 वां वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न
1 min readनोएडा, 5 दिसम्बर।
मेघदूतम सीनियर सिटीजन्स वेलफेयर फोरम का 10 वां वार्षिक अधिवेशन रविवार को श्री जगदीश काला जी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस अधिवेशन में श्री राजेश सिंह जी मुख्या अतिथि थे। कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रजवलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि का जगदीश काला ने बूके और मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया। मंच संचालन श्री करतार सिंह चौहान जी ने बड़ी कुशलता से किया।
कार्यक्रम का आरंभ रियर एडमिरल श्री कुलश्रेष्ठ जी के विचारो से हुआ उन्होंने श्री राजेश जी का धन्यवाद किया और आशा जताई कि फोरम का काम सुचारु रूप से चलता रहेगा। श्री काला साहेब ने भी संक्षिप्त में मुख्य अतिथि का स्वागत किया और सभी पदाधिकारियों को उनके कार्यो के लिया धन्यवाद दिया।
उसके बाद श्री महेंद्र सिंह ने वरिष्ठ नागरिको की शक्ति पर अपने विचार रखे. उन्होंने हनुमान चालीसा और रामायण को आधार बना कर यह बताया कि वरिष्ठ नागरिको की शक्ति हनुमान जी के बराबर है लेकिन उनको मतंग ऋषि का श्राप लगा है इसलिए वह अपनी शक्ति का उपयोग नहीं कर पा रहे है. उन्होंने सुझाव दिया की एक राष्ट्रीय स्तर पर वरिष्ठ नागरिको की संस्था बनानी चाहिए ताकि उनकी आवाज़ में दम रहे और वो अपने अधिकारों की रक्षा कर सके।
इस अवसर पर नोफा के अध्यक्ष श्री राजीवा सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठजन सदैव नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं।
इसके बाद 80 वर्ष से ऊपर के अति वरिष्ठ सदस्यों को शाल देकर सम्मानित किया। जिन सदस्यों का जन्मदिन दिसंबर में है उनको भी पुष्प देकर सम्मान दिया. इसके अतिरिक्त जो विशिष्ट अतिथि पधारे थे उनको भी मोमेंटो प्रदान किया गया।
अंत में श्री सुरेश शर्मा के सहयोग से गानो का रंगारंग कार्यक्रम हुआ जिसमें श्री मंजीत सिंह सग्गू और श्री दीपक ध्यानी जी और उनकी पार्टी ने बहुत सुंदर गीत सुनाए। श्री अशोक नॉरियल जी ने अंत में सबको धन्यवाद दिया।
21,736 total views, 2 views today