नोएडा : सपा की मासिक बैठक में किसान आंदोलन से उपजे हालात पर चर्चा
1 min readनोएडा, 5 दिसम्बर।
समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र नोएडा की मासिक बैठक सेक्टर 53 स्थित सपा कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान के संयोजन में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सचिव जय करण चौधरी ने की एवं महानगर महासचिव विकास यादव प्रभारी के रूप में मौजूद रहे । बैठक में नोएडा की विभिन्न समस्याओं पर व्यापक विचार विमर्श किया गया जिसमें प्रमुख रूप से किसान आंदोलन में किसानों की हुई असंवैधानिक गिरफ्तारी, विधानसभा के बूथों पर बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति, गांव व सेक्टरों में रुके विकास कार्यों सहित तमाम स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता ने कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। किसान अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे थे लेकिन जिस तरह उनकी गिरफ्तारी हुई वह निंदनीय है। ऐसा लगता है जैसे किसान ना हों कोई आतंकवादी हो। गिरफ्तार किसानों को तुरंत रिहा किया जाए नहीं तो सपा सड़क पर उतरने पर मजबूर होगी।
इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि सपा सरकार में नोएडा में ऐतिहासिक कार्य हुए लेकिन अब विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो चुके हैं। हर गांव और सेक्टर में स्थिति बेहद खराब है। कई शिकायतों के बाद भी अधिकारी समस्याओं के समाधान में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। किसानों के साथ इस सरकार में अन्याय हो रहा है। सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर लोगों की समस्याओं के समाधान में तत्पर हो जाएं। भाजपा सरकार से प्रदेश की जनता परेशान है 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार बनेगी।
इस अवसर पर बबलू चौहान ने कहा कि जनता त्रस्त है और अधिकारी मस्त है। जहां सपा सरकार में विकास की गंगा बह रही थी वहीं भाजपा सरकार में विकास पूरी तरह से ठप हैं। गांव गांव और सेक्टर सेक्टर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे और 2027 में सपा सरकार बनाने का काम करेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव मनोज चौहान ने कहा कि नोएडा में धरनारत किसानों के साथ सरकारी बर्बरता निंदनीय है। किसानों के हितैषी होने का दंभ भरने वाली सरकार किसानों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है। किसानों को अपनी आवाज उठाने का अधिकार संविधान ने दिया है। घरों में घुसकर किसानों की गिरफ्तारी निंदनीय है।
इस मौके पर प्रदेश सचिव मनोज चौहान,बाबू प्रधान,राणा मुखर्जी,सुशील पाल,रणजीत पटेल,सौरभ चौहान,रोहित यादव,संतोष चौटाला,मोहित कुमार,सादाब खान,नीर अवाना,राकेश यादव, मयंक लाल,आलोक वर्मा,शिवम् चौहान,संकी चौहान,लवनेश चौहान,जितेंद्र कुमार सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
44,745 total views, 2 views today