नोएडा में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पुलिस व्यवस्था पर गोष्ठी
1 min readनोएडा, 6 दिसम्बर।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नोएडा में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ राजीव कुमार गुप्ता की दिशा निर्देशन में शुक्रवार को समाजशास्त्र विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर अनीता मिश्रा के द्वारा ” भारतीय पुलिस व्यवस्था कर्तव्य, सुधार एवं कानून का क्रियान्वयन एवं पुलिस व्यवस्था में आधुनिकीकरण हेतु सुझाव” विषय पर विचार गोष्ठी एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
छात्र छात्राओं ने पुलिस व्यवस्था की चुनौतियां एवं समस्याओं पर अपने विचार रखें और उसमें सुधार हेतु सुझाव दिए। गोष्ठी में छात्र छात्राओं ने पुलिस विभाग की विभिन्न समस्याएं जैसे अत्यधिक वर्कलोड, जनसंख्या के अनुपात में पुलिस फोर्स की संख्या में कमी ,भ्रष्टाचार, देरी से क्रियान्वयन, संसाधनों, प्रशिक्षण, अभ्यास व तकनीकी सपोर्ट की कमी, राजनीतिक दबाव आदि मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त किये। पुलिस व्यवस्था मे सुधार हेतु कुछ सुझावों पर भी छात्र छात्राओं द्वारा चर्चा की गई- जैसे बड़े पैमाने पर नई नियुक्तियां होनीं चाहिए जिससे कार्यभार बांटा जा सके व विभिन्न प्रकार के उत्तरदायित्वों का सही से पालन किया जा सके।
पुलिस की एक शाखा जनता को कानून की जानकारी देने एवं उनको सभ्य नागरिक बनने की शिक्षा देने के लिए हो। भारत में पुलिस दिवस भी मनाया जाए। Centralised portal की व्यवस्था हो क्योंकि पीड़ित जब किसी थाने में शिकायत दर्ज करने जाता है तब उससे कहा जाता है कि वह अन्य किसी स्थान पर जाए ऐसे में पीड़ित स्थान ढूंढने में ही पस्त हो जाता है। जांच करने का कार्य चौकीदारी करने वाली पुलिस को न देकर अलग से नियुक्त होनी चाहिए। इसी के साथ निष्पक्षता, राजनीतिक दबाव से मुक्त कार्य प्रणाली ,आधुनिक उपकरणों एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम ,ऑनलाइन शिकायत प्रणाली ,लैंगिक संवेदनशीलता तथा आधुनिक तकनीक के द्वारा मॉनिटरिंग सिस्टम चलाया जाए।
प्राचार्य ने पुलिस विभाग के कड़े संघर्षों एवं कर्तव्य निष्ठा पर विचार रखे और कहा कि जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमें भी अपनी जिम्मेदारियां का पालन करना होगा और पुलिस विभाग को सहयोग करना होगा क्योंकि अपराध मुक्त समाज के लिए हम सभी को एक साथ प्रयास करना होगा। साथ ही प्राचार्य सर ने कहा कि इसी श्रृंखला में पुलिस विभाग से भी उनके विचार एकत्रित किए जाएंगे। विषय पर डॉक्टर ममता गौतम एवं लेफ्टिनेंट डॉक्टर सूक्ष्म रानी अनेजा ने पुलिस सेवा मे तकनीकी व मानवीय संवेदना पर अपने विचार रखे। डॉ अनीता मिश्रा ने गोष्ठी के विषय की उपदेयता से परिचय कराया और अपने निजी अनुभवों के आधार पर पुलिस विभाग के दैनिक जीवन व कार्य प्रणाली के विभिन्न सकारात्मक पहलुओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन छात्रा आकांक्षा मिश्रा और संगीता ने किया। कार्यक्रम में प्रो शैली श्रीवास्तव, प्रो मंजू शुक्ला, डॉ अंजनी रानी, डॉ शालिनी सोनी, डॉ अनीता कुमारी, डॉ ममता गौतम, डॉ पारुल कौशिक, डॉ संघमित्रा, डॉ प्रतिभा, डॉ प्रिया समेत समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
11,627 total views, 2 views today