नोएडा के लक्ष्मीनारायण मंदिर में लगा थ्री इन वन आरोग्य शिविर, सैनिक भी रहे मौजूद
1 min read
नोएडा, 17 अक्टूबर।
सेक्टर-56 नोएडा स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर द्वारा र्थ्री इन वन आरोग्य शिविर का आयोजन रविवार को इस महामारी व डेंगू के मध्य किया गया। इसमे 124 ने रक्तदान और 21 दाताओं ने नेत्र और अंगदान का संकल्प लिया।
भारतीय सेना की एएफ़टीएस (AFTS) की टीम, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, नॉएडा व जिमस, ग्रेटर नोएडा की टीम रक्त लेने के लिए आइँ। नेत्र और अंगों के दान के लिए, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, नई दिल्ली की टीम आइ और नेत्र एवं अंगों के भावी दाताओं/ रेहनदाताओं के नाम पंजीकृत किये।
शिविर को 124 यूनिट रक्तदान इन महामारीयों के मध्य एक बड़ी सफलता मिली। इसके अलावा 30 दाताओं को फिर आने के लिए कहा गया।
21 दाताओं ने अपने नेत्रों और अंगों को दान करने का संकल्प लिया जिस में ज़िला गौतम बुध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० सुनील शर्मा व ब्रिगेडीयर डा० राकेश गुप्ता, निदेशक ज़िम्स, मुख्य थे।
एक अन्य सुविधा के अंतर्गत, 137 लोगों की नेत्र जाँच भी की गई। 70 जरूरतमंद रोगीयों को चश्मे व दवाइयाँ वि:शुल्क दी गईं। 16 रोगियों की नि: शुल्क लागत के आधार पर लेंस के साथ मोतियाबिंद सर्जरी की आपूर्ति की जाने की व्यबस्था की। नेत्र जाँच जिले में आँखों के सबसे बड़े अस्पताल आईकेयर, सेक्टर-26, नोएडा के साथ सहयोग से किया गया।
आयोजक हृदयपूर्वक सभी दाताओं, प्रायोजकों, ए॰ एफ॰ टी॰ सी॰, एम्स, जिला अस्पताल, नोएडा, जिमस, ग्रेटर नोएडा, आई॰ केयर हॉस्पिटल की सभी टीमों का आभार व्यक्त करते हैं। दाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई गर्णमान व्यक्तियों ने जिनमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी ( ज़िला गौतमबुद्ध नगर) डा॰ सुनील शर्मा, ब्रिगेडीयर डा० राकेश गुप्ता, निर्देशक, ज़िम्स, कर्नल डा० योगेश मानकतला, मंदिर समिति के प्रधान आर॰ एन॰ गुप्ता, आदि इस शिविर के साक्षी बनें।
आयोजक निष्ठा से सभी स्वयंसेवकों, नकद एवं वस्तुओं के स्वरूप में दान देनेवाले दाताओं का आभार व्यक्त करते हैं।
लगभग 20 सदस्यों वाली ब्लड डोनेशन टीम ने इस कार्य का संचालन मन्दिर समिति के सदस्य और इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर व मुख्य प्रेरक ए॰के. गुप्ता के नेतृत्व में किया।
आयोजकों में मैसर्स ओ पी गोयल, जे एम सेठ, जी॰के॰ बंसल, हरीश सभरवाल, इंदर पाल खंडपुर, संजीव बांधा, अंबेश भांबरी, वाय॰ पी॰ भनोट, करण अनेजा, मनोज गोयल, बाबू राव, मनोज टंडन, के॰ डी॰ शर्मा , सुभाष निझावन, राजीव अजमानी, विद्या रावत, शैल माथुर, मुक्ता गोयल विनोद राठौर, आर॰डबल्यू॰ए॰-56 के संजीव पुरी व संजय मावी, आर॰डबल्यू॰ए॰-55 के गजेंद्र बंसल आदि ने दाताओं को नेक काम में योगदान करने के लिए प्रेरित किया।
3,420 total views, 2 views today