नोएडा खबर

खबर सच के साथ

गौतमबुद्धनगर पुलिस से मुठभेड़ के बाद पेचकस गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार, एक्स्प्रेसवे पर लिफ्ट देकर सवारियों को लूटते थे

1 min read

 

गौतमबुद्धनगर, 17 अक्टूबर।

थाना बीटा-2 पुलिस व सवारियो को कार में लिफ्ट देकर लूट करने वाले पेंचकस गैंग के लुटेरे बदमाशों के साथ हुई मुठभेड में 4 लूटेरे घायल हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों के कब्जे से 1 लाख 21 हजार 200 रूपये नकद, 4 तमंचे, 4 खोखा कारतूस, 4 जिन्दा कारतूस,  एक मोबाइल लूट का एवं 4 मोबाइल, 5 लूट के एटीएम, 2 आधार कार्ड, एक बेग एक टूल बॉक्स (12 पेंचकस,3 प्लास, 2 बोल्ट खोलने वाली टी, 1 हथौडी, 137 नम्बर प्लेट स्टीकर  और एक कार स्विफ्ट वीडीआई बिना नम्बर प्लेट घटना में प्रयुक्त बरामद की गई है।

गौतमबुद्धनगर पुलिस की मीडिया सेल के अनुसार 17 अक्टूबर  को थाना बीटा 2 पुलिस व सवारियो को लिफ्ट देकर लूट करने वाले लुटेरे बदमशों के साथ चूहडपुर अडंर पास से परीचौक की तरफ जाने वाली सर्विस रोड हुई मुठभेड में 4 लूटेरे आनन्द वर्मा पुत्र रमेश वर्मा निवासी म0नं0-856 आदर्श नगर ओल्ड पावर हाउस रिवाडी हरियाणा. दीपक पुत्र श्रीनिवास निवासी बडा गुसराना थाना डिबाई जिला बुलन्दशहर, शिव कुमार पुत्र उमेश चन्द्र निवासी बडा गुसराना थाना डिबाई जिला बुलन्दशहर  और बबलू वर्मा पुत्र विजय वर्मा निवासी ग्राम मायचा थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर घायल व गिरफ्तार, कब्जे से लूटे हुए 01 लाख रूपये नकद, 04 तमंचे, 04 खोखा कारतूस, 04 जिन्दा कारतूस, एक मोबाइल व एक एटीएम लूटा हुआ, एक टूल बॉक्स व घटना में प्रयुक्त एक कार स्विफ्ट वीडीआई बिना नम्बर प्लेट बरामद की गई है।

ऐसे करते थे वारदात

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वे चारो लोग दिल्ली/एनसीआर में लगभग 1 वर्ष से एक्टिव क्रिमिनल है, जिन्होने दिल्ली/एनसीआर/नोएडा सहित लगभग एक दर्जन से अधिक घटनाओ का इकबाल किया है तथा गौतमबुद्धनगर के थाना नालेज पार्क, थाना सूरजपुर, थाना बीटा 2 की लूटपाट की घटनाओ का खुलासा हुआ है तथा सम्बन्धित मुकदमों से रिकवरी भी हुई है। अभियुक्तों ने बताया कि दिल्ली के शालीमार गार्डन डीडीए फ्लैट में किराये के रूम में रहते है तथा दीपक वर्मा की बहन का लडका ट्विकंल से गाडी की व्यवस्था कर घटनाओं को अंजाम देते है क्योंकि ट्विंकल ओएलएक्स पर गाडी खरीदने व बेचने का कार्य करता है तथा बरामद स्विफ्ट वीडीआई कार अपराधियों को ट्विंकल के द्वारा ही उपलब्ध करायी गयी थी तथा गाडियाँ बदल बदल कर घटनाओं को अंजाम देते है। पूर्व की घटनाओं में इनके द्वार क्रूज शेवरले गाडी का भी इस्तेमाल किया गया था उक्त अभियुक्त फ्लैट से इकट्ठा होकर प्रातः 05 बजे निकलकर दिल्ली/एनसीआर में घूम कर घटनाओं को अंजाम देते थे। किसी गोल चक्कर या कोई ऐसा स्थान जहाँ पर लोग गाडी का इंतजार करते है, विशेषकर सीनियर सिटीजन को टारगेट कर लिफ्ट के बहाने बैठाकर गाडी के अंदर ही राहगीरो को पेचंकस से वार कर उनके पास मौजूद एटीएम कार्ड को लेकर तथा उनका पिन कोड पूछकर एटीएम पर जाकर रूपये को निकाल लेते थे तथा रूपये निकालते समय राहगीरो को बंधक बनाकर रखते है तथा बाद में राहगीरो को सुनसान जगह पर फेंककर फरार हो जाते है तथा इनका एक साथी हेमंत शर्मा है जो एटीएम ब्लाक होने से पहले उसको एटीएम दे देते थे, जिससे वह मॉल आदि जगहो पर जाकर कपडे आदि सामान की खरीददारी कर आपस में बांट लेते थे जिसको भी मुकदमा उपरोक्त में आपराधिक षडयंत्र करने में वांछित किया गया है तथा दीपक का भांजा ट्विंकल गाडियो की व्यवस्था कराने में लूटे हुए माल का हिस्सा लेता है जिसको भी आपराधिक षडयंत्र के तहत वांछित किया गया है तथा एटीएम मशीन के अंदर रूपये निकालने आनन्द वर्मा ने सर पर कैप व मास्क आदि लगाकर तथा अपनी पहचान छुपाकर सीसीटीवी कैमरो से बचने के लिए एटीएम से रूपये निकालने की बात स्वीकार की है जो पूर्व में हुई घटनाओं एटीएम मशीन की सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है जिसकी पहचान आनन्द वर्मा के रूप में की गई है।

अभियुक्तों का विवरण

1.आनन्द वर्मा पुत्र रमेश वर्मा निवासी म0नं0-856 आदर्श नगर ओल्ड पावर हाउस रिवाडी हरियाणा
2.दीपक पुत्र श्रीनिवास निवासी बडा गुसराना थाना डिबाई जिला बुलन्दशहर
3.शिव कुमार पुत्र उमेश चन्द्र निवासी बडा गुसराना थाना डिबाई जिला बुलन्दशहर
4.बबलू वर्मा पुत्र विजय वर्मा निवासी ग्राम मायचा थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर

पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास का विवरणः

1. मु0अ0सं0-971/2021 धारा 392/411 भादवि थाना बीटा 2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
2. मु0अ0सं0-973/2021 धारा 392/411 भादवि थाना बीटा 2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
3. मु0अ0सं0-975/2021 धारा 392/411 भादवि थाना बीटा 2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
4. मु0अ0सं0-977/2021 धारा 392/411 भादवि थाना बीटा 2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
5. मु0अ0सं0-982/2021 धारा 392/411 भादवि थाना बीटा 2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
6. मु0अ0सं0-992/2021 धारा 394/411 भादवि थाना बीटा 2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
7. मु0अ0स0-285/2021 धारा 379/420 भादवि थाना बीटा 2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
8. मु0अ0स0- 732/2021 धारा 392 भादवि थाना बीटा 2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
9. एफआइआर नम्बर 33/2020 धारा 186/353/34 भादवि 25/27 आर्म्स एक्ट
10. एफआइआर नम्बर 02/2020 धारा 356/379/34 भादवि थाना महेन्द्र पार्क दिल्ली
11. एफआइआर नम्बर 059/2020 धारा 392/379/34 भादवि थाना जहाँगीर पुरी दिल्ली
12. एफआइआर नम्बर 17/2020 धारा 394/34 भादवि थाना दिल्ली कैंट दिल्ली
13. मु0अ0स0- 403/18 धारा 392/411 भादवि थाना वृदांवन जिला मथुरा
14. मु0अ0स0- 1083/19 धारा 174 भादवि थाना वृदांवन जिला मथुरा
15. मु0अ0स0- 139/18 धारा 392/411 भादवि थाना वृदांवन जिला मथुरा
16. मु0अ0स0- 502/15 धारा 394 भादवि थाना वृदांवन जिला मथुरा
17. मु0अ0स0- 1089/18 धारा 2/3 गैंगस्टर थाना वृदांवन जिला मथुरा
18. मु0अ0स0- 1181/18 धारा 395/412 भादवि थाना वृदांवन जिला मथुरा
19. मु0अ0स0- 1266/18 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना वृदांवन जिला मथुरा
20. मु0अ0स0- 1268/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भादवि थाना वृदांवन जिला मथुरा
21. मु0अ0स0- 822/16 धारा 392 /411 भादवि थाना बीटा 2 ग्रेनो
22. मु0अ0स0-837/16 धारा 392/411 भादवि थाना बीटा 2 ग्रेनो
23. मु0अ0स0- 861/16 धारा 392/411 भादवि थाना बीटा 2 ग्रेनो
24. मु0अ0स0- 0087/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना बीटा 2 ग्रेनो
25. मु0अ0स0-0253/ 16 धारा 307 भादवि थाना रबुपुरा 2 ग्रेनो
26. मु0अ0स0-0256/ 16 धारा 482 भादवि थाना रबुपुरा 2 ग्रेनो

बरामदगी का विवरण

1. 01 लाख 21 हजार 200 रूपये नकद
2. 04 तमंचे 04 खोखा कारतूस, 04 जिन्दा कारतूस
3. एक मोबाइल लूट का एवं 04 मोबाइल
4. 05 एटीएम लूटा हुआ, 02 आधार कार्ड, एक बेग एक टूल बॉक्स ( 12 पेंचकस,03 प्लास, 02बोल्ट खोलने वाली टी, 01 हथौडी, 137 नम्बर प्लेट स्टीकर
5. एक कार स्विफ्ट वीडीआई बिना नम्बर प्लेट घटना में प्रयुक्त

 

 4,174 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.