ग्रेटर नोएडा : दादरी विधायक तेजपाल नागर ने सेक्टर 2 में 5 करोड़ 24 लाख के विकास कार्यों का किया शिलान्यास
1 min readग्रेटर नोएडा, 14 जनवरी।
दादरी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक तेजपाल नागर ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 2 में ₹524.35 लाख की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की देवतुल्य जनता से मुलाकात कर जनसंपर्क किया और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।
विधायक श्री नागर ने कहा कि उनकी सरकार क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इन विकास कार्यों के माध्यम से क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार के नेतृत्व में दादरी विधानसभा क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और विधायक का स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, प्राधिकरण के अधिकारी और पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। श्री नागर ने जनता को आश्वस्त किया कि विकास कार्यों की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दिया जाएगा और समय पर परियोजनाएं पूरी की जाएंगी। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि वे स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, और सामाजिक एकता के प्रति जागरूक रहें।
6,015 total views, 2 views today