ग्रेटर नोएडा : चिठ्हेरा गांव में स्व. विद्याराम व वैभव शर्मा की स्मृति में हुआ श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि कार्यक्रम
1 min readनोएडा, 14 जनवरी।
गांव चिठ्हेरा स्थित पंडित विद्याराम फार्म हाउस पर मंगलवार को स्व पंडित विद्याराम जी व वैभव शर्मा की स्मृति में श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यपाल श्री कलराज मिश्र उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित पीतांबर शर्मा व उनके परिवार जनों द्वारा किया गया । 8 वर्ष पहले श्री पीतांबर शर्मा के पुत्र वैभव शर्मा का एक्सीडेंट में निधन हो गया था अगले दिन उनके पिताजी स्वर्गीय विद्याराम शर्मा जी का निधन हुआ उनकी याद में फार्म हाउस का गठन किया गया मंदिर का निर्माण करा कर उसमें मूर्ति स्थापित कराई उन्हें की याद में कार्यक्रम होता है कार्यक्रम में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया।
मुख्य वक्ताओं में अमरपाल शर्मा पूर्व विधायक पूर्व विधायक भीष्म शर्मा दिल्ली एमएलसी श्री चंद शर्मा, पूर्व एमएलसी श्री सतीश शर्मा बुलंदशहर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जीके गॉड गाजियाबाद जिले के ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष नियम शर्मा हापुड़ से अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद शर्मा प्रदेश सचिव डॉक्टर वंदना वशिष्ठ श्री पीके शर्मा गाजियाबाद से ब्राह्मण सभा के मदन शर्मा राजू शर्मा सुभाष शर्मा दुजाना समीर शर्मा आशुतोष शर्मा अमित भारद्वाज प्रीति भारद्वाज मुख्य रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम में आसपास के दर्शन जिलों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जिसमें ब्राह्मण सभा के पदाधिकारी प्रमुख थे वृंदावन के पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश गौतम मथुरा जिले की महिला बैंक की ब्राह्मण सभा की अध्यक्ष श्रीमती नीलम गोस्वामी मेरठ मंडल की महिला बैंक की अध्यक्ष गायत्री तिवारी जिला न्यायालय की एडवोकेट्स बाहर के अध्यक्ष परमिंदर भाटी पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन श्री राजीव डोंगर मुकेश सिसोदिया महेश गुप्ता जीसी नीरज शर्मा पूर्व जीसी देवी शरण शर्मा चमन लाल शर्मा स्पा हरिओम शर्मा पूर्व प्रधान सारीपुर राज सिंह भाटी किसान यूनियन के तहसील दादरी के अध्यक्ष राजकुमार रूपबास दुजाने के भाजपा नेता वीरपाल नगर क शर्मा विधायक तेजपाल नागर मैं अपना अमूल्य समय देकर श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि अर्पित की हम तुम्हें आयोजन पंडित पीतांबर शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने कार्यक्रम में आकर दूर दराज से सम्मिलित होकर हमारा हौसला बढ़ाया हजारों लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
मेरठ से श्रीमती अतुल शर्मा प्रदेश कोषाध्यक्ष ब्राह्मण महासभा विनोद गॉड एनसीआर के अध्यक्ष श्री नरेश पाल कौशिक लखावटी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल श्री पीके शर्मा रामवीर शर्मा नोएडा फोनरवा के दो दो बार के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा पूर्व नोएडा संगठन के अध्यक्ष कुशल पाल पत्रकार विनोद शर्मा प्रकाश हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉ बीएस चौहान व पत्रकार बालचंद वर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
29,455 total views, 2 views today