नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा, 14 जनवरी।

थाना बिसरख पुलिस द्वारा फैक्ट्री में घुसकर चोरी करने वाले 6 शातिर अभियुक्त (04 घायल) व चोरी का माल खरीदने वाला कबाड़ी समेत कुल 7 अभियुक्त गिरफ्तार किये गए है। इनके कब्जे से चोरी की ईको कार, घटना कारित करने में शामिल बुलेरो पिकअप, अवैध हथियार व चोरी का माल बरामद किया गया है।

घटना का विवरणः

पुलिस के अनुसार 9.01.2025 की रात्रि में अभियुक्तगण के गिरोह के द्वारा थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत चिपियाना बुजुर्ग में स्थित बाला जी किचन इक्विपमेंट की फैक्ट्री के अन्दर घुसकर एक ईको कार व अन्य मशीन/इक्विपमेंट/लोहा चोरी किये गये थे जिसके सम्बन्ध में वादी की लिखित तहरीर पर थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 023/2025 धारा 305 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

कार्यवाही का विवरणः

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि उक्त घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में टीमों का गठन किया गया था, जिस पर गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी कैमरा, सर्विलान्स/लोकल इन्टेलीजेन्स के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 13.01.2025 को बी0एल0एस0 स्कूल के पास बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी कि सामने से आती हुई एक सफेद रंग की ईको कार आती दिखाई दी जिसे रूकने का इशारा किया तो ईको सवार व्यक्ति नही रूके और कार को तेजी से भगाने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाश होने के शक पर पीछा किया गया तो कार में सवार व्यक्तियों के द्वारा अपने पास लिए अवैध असलहों से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया।

पुलिस टीम के द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश क्रमशः (1)शाहरूख निवासी मेरठ (2)आकाश त्यागी निवासी मेरठ गोली लगने से घायल हो गये जिनके कब्जे से चोरी की ईको कार रजि0न0 यूपी 14 सी0यू0 5178 व 02 अवैध तमचे मय 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस बरामद किये गये थे। मुठभेड़ के समय कार में सवार 4-5 बदमाश अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये थे। फरार बदमाशो की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगायी गई थी।

गठित टीम को सर्विलान्स/लोकल इन्टेलीजेन्स के माध्यम से दिनांक 14.01.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि देर रात्रि जो बदमाश मुठभेड़ के बाद फरार हो गये थे वह अभी एक महिन्द्रा बुलेरो पिकअप रजि0नं0 यूपी 37 टी 9989 से पंचविहार कॉलोनी चिपियाना की तरफ से आने वाले है। उक्त सूचना पर थाना बिसरख पुलिस द्वारा पंचविहार कॉलोनी, चिपियाना पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी कुछ समय बाद सामने से एक बुलेरो पिकअप आती दिखाई दी जिसे चेकिंग हेतु रूकने के इशारा किया तो कार में सवार व्यक्ति नही रूके और कार को तेजी से भगाने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर कार सवार व्यक्तियों के द्वारा पुलिस टीम पर जाने से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश (1)मुनाफ (2)गुलजार गोली लगने से घायल हो गये तथा दो बदमाश (1)गोलू उर्फ अंकुश (2) आजाद को काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बुलेरो पिकअप रजि0नं0 यूपी 37 टी 9989, चोरी किया गया सामान व 02 अवैध तमंचे मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस बरामद हुए है।

गिरफ्तार बदमाशों से चोरी किये गये सामान के बारे में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि यह बुलेरो पिकअप भाडे पर ली गई है और इनके द्वारा चोरी का सामान कबाड़ी इस्तकार निवासी हापुड़ को बेचा गया है। जिसपर कबाड़ी इस्तकार निवासी हापुड़ की दुकान पर जाकर तलाशी ली गई तो चोरी का माल बरामद हुआ। कबाड़ी इस्तकार को भी गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ का विवरणः

अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि अभियुक्त मुनाफ और आजाद की पूर्व में कबाड़ी की दुकान थी। करीब 6 महीने पहले वह दुकान बन्द करके कबाड़ा खरीदने की फेरी लगाने लगे जिससे मुनाफ तथा आजाद का उक्त किचन इक्विपमेंट फैक्ट्री चिपियाना बुजुर्ग में इसका आना-जाना था। वही से इनके द्वारा रैकी कर अपने गिरोह के सदस्यो के साथ मिलकर पिकअप बुलेरो वाहन चालक गोलू उर्फ अंकुश से सम्पर्क किया गया तथा उसको लालच देकर घटना में शामिल कर घटना को अंजाम दिया। चोरी किये गये माल को इस्तकार कबाड़ी को हापुड़ में जाकर बेच दिया गया था।

अभियुक्तों का विवरणः

(1)शाहरूख पुत्र आसमोहम्मद निवासी इन्द्रा विकास कॉलोनी, मुखर्जी नगर, दिल्ली स्थायी पता कासी सालोन, थाना प्रतापपुर, जिला मेरठ उम्र करीब 24 वर्ष।(घायल)
(2)आकाश त्यागी पुत्र प्रदीप त्यागी निवासी बिजोली, थाना खरखोदा, जिला मेरठ उम्र करीब 28 वर्ष।(घायल)
(3)मुनाफ पुत्र मुनव्वर निवासी ग्राम सिखेडा, थाना पिलखुआ हापुड उम्र 34 वर्ष।(घायल)
(4)गुलजार पुत्र फजरू निवासी ग्राम सिखेडा थाना पिलखुआ जनपद हापुड उम्र 24 वर्ष।(घायल)
(5)गोलू उर्फ अंकुश पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम शामली, थाना भोजपुर, गाजियाबाद उम्र 29 वर्ष।
(6)आजाद पुत्र फजरू निवासी सिखेडा थाना पिलखुआ जनपद हापुड उम्र 22 वर्ष।
(7)इस्तकार पुत्र स्व0 अजीज निवासी मोहल्ला मजीदपुरा थाना कोतवाली नगर, जिला हापुड़ उम्र 50 वर्ष (कबाडी)।

बरामदगी का विवरणः

1-चोरी की ईको कार रजि0नं0 यूपी 14 सी0यू0 5178 सम्बन्धित मु0अ0सं0 23/2025 धारा 305(ए) बीएनएस थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर।
2-04 देशी तंमचा मय 04 जिन्दा कारतूस व 04 खोखा कारतूस
3-एक बुलेरो पिकअप रजि0नं0 यूपी 37 टी 9989 (घटना में प्रयुक्त)
4-चोरी के 5 बाक्स लाइट
5-14 गैस के चूल्हे
6-एक ग्राइन्डर मशीन
7-एक ड्रील मशीन
8-गैस के 38 बर्नर
9-40 भट्टी जाइन्ट करने वाले बर्नर पाइप
10-25 बाल्ट वाल्ट वाले जाइन्टर पाइप
11-04 पाइप नोजिल जाइन्टर
12-03 एल्वो लोहे की
13-दो लोहे की पुली
14-एक फिल्डर ड्रायर
15-एक लोहे का बैरिंग साफ्ट बैरिंग

आपराधिक इतिहास का विवरणः

अभियुक्त शाहरूख

1.मु0अ0सं0 456/2024 धारा 317(2),317(5),345(3) बीएनएस थाना परतापुर, जिला मेरठ।
2.मु0अ0सं0 214/2020 धारा 43/379 भादवि थाना तिमारपुर, दिल्ली।
3.मु0अ0सं0 023/2025 धारा 305,317(2) बीएनएस थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
4.मु0अ0सं0 038/2025 धारा 109 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।

अभियुक्त आकाश त्यागी

1.मु0अ0सं0 639/2021 धारा 307/397/452/34 भादवि 25,27,54,59 आर्म्स एक्ट थाना नोर्थ ड्रिस्ट्रिक, दिल्ली।
2.मु0अ0सं0 214/2020 धारा 43/379 भादवि थाना तिमारपुर, दिल्ली।
3.मु0अ0सं0 038/2025 धारा 109 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।

 14,653 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.