नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा, 15 जनवरी।

संयुक्त किसान मोर्चा गौतमबुद्ध नगर ने बुधवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मीटिंग कर 10% प्लॉट एवं नए भूमि अधिग्रहण कानून के मुद्दे पर आन्दोलन की अगली रणनीति के बारे में नोएडा मीडिया क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसी महीने होने वाली शासन स्तर की वार्ता की जानकारी दी, साथ ही जनपद की सभी परियोजनाओं हेतु पुराने कानून के तहत जमीन लिए जाने से प्रभावित किसानों को एक समान नीति के लाभ तथा नए कानून के लागू होने के बाद जमीन लिए जाने से प्रभावित किसानों को नए कानून के सभी लाभ सुनिश्चित कराने का संकल्प दोहराया।

संयुक्त किसान मोर्चा में जुड़े किसान संगठनों के नेताओं ने 10% प्लॉट एवं नए भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभ दिए जाने की मांग को लेकर जारी आन्दोलन के अन्तर्गत आज नोएडा के सेक्टर 29 स्थित नोएडा प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान उपस्थित किसान नेताओं ने बताया कि आज ही प्रेस वार्ता से पहले दोपहर 12 बजे नोएडा के सेक्टर 108 में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से वार्ता कर उन्हें प्रोमोशन की बधाई देते हुए किसानों की मांगें पूरी कराए जाने के लिए शासन स्तर की वार्ता जल्द कराने की मांग की थी, जिस पर सी. पी. गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने वार्ता में उपस्थित सभी किसान नेताओं को आश्वासन दिया कि इसी माह किसानों की शासन स्तर की वार्ता कराई जाएगी, इसी दौरान उन्होंने माननीय मुख्यमत्री जी से फोन पर बात भी की और उन्हें किसानों की समस्याओं से अवगत भी कराया। इस दौरान SKM के नेताओं ने पुलिस द्वारा किसान आंदोलनों में युवाओं पर दर्ज किए गए केस वापस लेने की बात भी रखी, जिसपर उन्होंने ऐसे युवा जिनके कैरियर का मामला है, उनकी लिस्ट बनाकर देने की बात कही और जल्द उनके केस वापस कराने का भरोसा दिया।
संयुक्त किसान मोर्चा ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना विकास प्राधिकरण, डीएमआईसी, डीएफसीसी तथा एनटीपीसी, एनएचएआई, यूपीसीडा, तथा अंसल बिल्डर, हाइटेक बिल्डर, शिव नाडार फाउंडेशन, जे पी बिल्डर, अंबुजा एवं बिरला सीमेंट लिमिटेड तथा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तथा सेतु निगम, बिजली और पाइपलाइन आदि परियोजनाओं से प्रभावित जिन किसानों की जमीन पुराने कानून के तहत ली गई थी उन सभी को 10%, प्लॉट, एक समान एवं 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा, रोजगार आदि के लाभ दिए जाने तथा साथ ही 1 जनवरी 2014 के बाद देश में नया कानून लागू होने के बाद जमीन लिए जाने से प्रभावित सभी किसानों को बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, 20% प्लॉट तथा रोजगार एवं पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन के सभी लाभ दिए जाने के साथ आबादियों का निस्तारण किए जाने की मांग को लागू कराए जाने तक आन्दोलन जारी रखने की बात की।
इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा गौतम बुध नगर में सम्मिलित 14 किसान संगठनों जिनमें भारतीय किसान यूनियन टिकैत, भाकियू महात्मा टिकैत, भाकियू मंच, भाकियू अजगर, भाकियू कृषक शक्ति, भाकियू भानू, भाकियू अखण्ड, भाकियू एकता, भाकियू सम्पूर्ण भारत तथा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा, किसान एकता महासंघ, किसान बेरोजगार सभा, सिस्टम सुधार संगठन (किसान) तथा जय जवान जय किसान मोर्चा के नेता मौजूद रहे।

 39,386 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.