गौतमबुद्ध नगर: पुलिस कमिश्नरेट ने वर्ष 2024 में मध्यस्थता व काउंसिलिंग के जरिये 161 टूटे रिश्तों को जोड़ा, सिर्फ 11 केस में एफआईआर – लक्ष्मी सिंह, पुलिस कमिश्नर
1 min readनोएडा, 17 जनवरी।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह शुक्रवार को गौतमबुद्धनगर पुलिस और शारदा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ द्वारा FDRC(FAMILY DISPUTE RESOLUTION CLINIC) नॉलेज पार्क के चौथे स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।
पुलिस कमिश्नर के निर्देशन व पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा के पर्यवेक्षण में प्रोफेशनल काउंसलर व एफडीआरसी नॉलेज पार्क के सदस्यों द्वारा पारिवारिक विवादों और तनाव से संबंधित मामलो में परामर्श एवं मध्यस्थता कराते हुये समझौता कराकर टूटते परिवारों को बिखरने से बचाया जिस पर पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा एफडीआरसी नॉलेज पार्क सदस्यों को उनके सराहनीय कार्यो के लिये सम्मानित किया व कार्यक्रम में सम्बोधन कर अपने विचार व्यक्त किये।
महिला एवं बाल सुरक्षा विभाग, गौतमबुद्धनगर पुलिस और शारदा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ द्वारा थाना नॉलेज पार्क ग्रटर नोएडा में थाना नॉलेज पार्क में वैवाहिक एवं पारिवारिक विवादों और तनाव से संबंधित केसों के लिए परामर्श एवं मध्यस्थता हेतु समाधान केंद्र के लिए चौथे स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा प्रतिभाग किया गया। FDRC(FAMILY DISPUTE RESOLUTION CLINIC) नॉलेज पार्क सप्ताह में 2 दिवस कार्य करता है, जिसमें लीगल एवम् मनोविज्ञान के विशेषज्ञ की टीम मौजूद रहकर पारिवारिक विवादों और तनाव से संबंधित विवादों के समझौते कराने और पारिवारिक संबंधों को विकसित करने तथा उनको बनाए रखने का सहायक मार्ग है। इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य वैवाहिक विवादों से ग्रसित दम्पत्तियों और परिवारों की सहायता करना है।
कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने कहा कि महिलाओं को ध्यान देना चाहिए कि जितना त्याग, बलिदान और मेहनत आप कर रहे हो उतना ही पुरुष कर रहे है, अगर ये बात दोनों को समझ आ गई तो ऐसी समस्या नही आएगी। अगर परिवार टूटता है तो सभी पर असर पड़ता है,चाहे वो महिला हो या पुरुष। एफआईआर करना और नामजद लोगों को जेल भेजना पुलिस के लिए बहुत आसान काम है। किसी टूटते हुए परिवार को जोड़ना बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। विशेषज्ञों द्वारा उचित परामर्श प्रदान किया जाता है ताकि एफआईआर दर्ज करने के बजाय एक लंबा समाधान खोजा जा सके। शारदा विश्वविद्यालय और अस्पताल के कानूनी, मनोचिकित्सक और मनोविज्ञान विभागों के तीन संकाय सदस्यों और पुलिसकर्मियों के साथ सलाह दे रहे है।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में वैवाहिक विवादो से सम्बन्धित प्रकरणों में मध्यस्थता व काउंसलिंग हेतु शारदा यूनिवर्सिटी के सहयोग से नॉलेज पार्क थाने में FDRC(FAMILY DISPUTE RESOLUTION CLINIC) चलाया जा रहा है, FDRC (Family Dispute Resolution Clinic) नॉलेज पार्क का उद्देश्य परिवारों में आपसी विवादों को सुलझाकर समाज में शांति और स्थिरता बनाए रखना है। यह पुलिस और काउंसलिंग के माध्यम से परिवारों को टूटने से बचाने का एक प्रभावी मॉडल है। एफडीआरसी नॉलेज पार्क एवं महिला सुरक्षा टीम द्वारा द्वारा मध्यस्थता व काउंसलिंग करते हुए परिवारों के आपसी विवादों को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों को सुनकर समाधान प्रस्तुत किया जाता है तथा प्रोफेशनल काउंसलर्स के माध्यम से मानसिक, भावनात्मक और व्यवहारिक समस्याओं को समझकर मार्गदर्शन दिया जाता है। साथ ही साथ वैवाहिक और पारिवारिक समस्याओं पर जागरूकता कार्यक्रम भी समय-समय पर आयोजित किए जाते है। इनके द्वारा घरेलू हिंसा, दहेज, या अन्य सामाजिक मुद्दों से जुड़े मामलों को सुलझाने में मदद की जाती है। इनके द्वारा परिवारिक विवादों में मध्यस्थता व काउंसलिंग के जरिए विवाद समाधान का प्रभावी मॉडल स्थापित किया गया है।
FDRC नॉलेज पार्क न केवल कानूनी प्रक्रिया को सरल बनाता है, बल्कि भावनात्मक और सामाजिक समर्थन देकर समाज को अधिक सशक्त बनाता है। यह परिवारों को स्थिरता प्रदान कर नई पीढ़ी के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार करने में सहायक है। FDRC नॉलेज पार्क एवं महिला सुरक्षा टीम नोएडा पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में 210 मामले आए जिनमें से 161 मामले का सफल निवारण एफडीआरसी नॉलेज पार्क की टीम ने किया तथा 49 प्रकरण प्रचलित है जिसमें मात्र 11 मामलों में ही एफआईआर दर्ज की गई ।
उक्त कार्यक्रम में पुलिस विभाग से पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजय कुमार, पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा श्रीमती सुनीति सिंह, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा श्री अशोक कुमार एवं अन्य अधिकारीगण के साथ शारदा विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता, वॉइस चांसलर श्री शिवराम खारे, शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ला के डीन ऋषिकेश दवे और अन्य अधिकारी व प्राध्यापकगण उपस्थित थे।
26,194 total views, 2 views today