नोएडा : किसान संघर्ष मोर्चा ने परथला में जेल गए किसानों का किया सम्मान
1 min readनोएडा, 18 जनवरी।
भारतीय किसान परिषद अखिल भारतीय किसान सभा और किसान एकता संघ द्वारा बना किसान संघर्ष मोर्चे ने शुक्रवार को पृथला गांव में भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में जेल गए हुए किसान योद्धाओं का प्रशस्ति पत्र देकर साहस वर्धन किया। किसान संघर्ष मोर्चे ने मातृशक्ति के त्याग एवं समर्पण को सराहना देते हुए सम्मान के तौर शॉल अर्पण किया गया।
तीनों संगठनों द्वारा किसानों की मुख्यतः 10% भूखंड, नए अधिग्रहण कानून को यथावत लागू करने एवं पूर्व में हाई पावर कमेटी की सिफारिश को प्राधिकरण स्तर पर लागू करने की लड़ाई लड़ने के लिए एक योजना बनाई गई। सुखबीर खलीफा द्वारा युवाओं को समाज के प्रति समर्पित होकर लड़ाई लड़ने की होने की दिशा को बताया गया, इसी क्रम में मातृशक्ति की दृढ़ता को सराहना गया।
अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री से हुई वार्ता के क्रम में चल रही प्रक्रिया को अग्रिम क्रम में ले जाने की बात कही गई और सोरन प्रधान द्वारा किसानो की लड़ाई को बल देने के लिए अपना पूरा समर्थन देने की बात पर जोर डाला। सम्मान कार्यक्रम में जेल गए हुए योद्धाओं को बल एवं सम्मानित होकर आगे भी किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए 100 दिन तक बिना डर और घबराहट के जेल में रहने की बात का प्रण लिया गया।
किसानों की प्रखर आवाज अतुल यादव द्वारा सड़क से लेकर हर पटल तक आवाज को बुलंद रखने की बात कही एवं अपने फैसलों को आसमान के स्तर पर रखकर युवाओं को एक संदेश दिया गया। सभी संगठनों द्वारा बना किसान संघर्ष मोर्चे ने पृथला गांव में किसानों पर अत्याचार को पराक्रम से लेते हुए नई उम्मीद को अपने अंदर धारण किया और सभी ने एक स्वर में कहा कि किसानों के आंखों की लड़ाई के लिए हर कीमत देने को तैयार हैं।
8,116 total views, 2 views today