नोएडा: फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 34 के चुनाव में के के जैन व धर्मेंद्र शर्मा पैनल जीता
1 min readनोएडा, 19 जनवरी।
सेक्टर-34 में रविवार को फेडरेशन ऑफ़ आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 के मतदान हुए। इसमें विभिन्न पदों पर चुनाव हुआ, जिसमें केके जैन एवं धर्मेन्द्र शर्मा पैनल एकतरफा विजयी रहा। यहां कुल 14 सोसायटी से 28 प्रतिनिधियों के वोट है। इनमें 20 लोगों ने मतदान किया और 20 वोट पाकर केके जैन एवं धर्मेन्द्र शर्मा पैनल विजयी रहा। अध्यक्ष पद पर के के जैन ने एसपी चमौली महासचिव पद पर धर्मेंद्र शर्मा ने एस के सिंघल वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजेश कुमार राय ने जगदीश जोशी उपाध्यक्ष पद पर कुलदीप मुंशी ने जगत सिंह व कोषाध्यक्ष पद पर एम सी भारद्वाज ने सुधीर सिंह को हराया।
इससे पहले भी एसपी चमोली पैनल पिछले दो चुनावों में भी हार चुका है। इस बड़ी जीत पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष के के जैन एवं महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि नवगठित कार्यकारिणी का लक्ष्य सेक्टर के विकास कार्यों में और अधिक तेजी लाना है, जिसके लिए हमेशा प्रयास रहेगा। उन्होंने सभी सदस्यों का आभार भी व्यक्त किया।
7,214 total views, 2 views today