नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा, 19 जनवरी।

भाजपा नोएडा महानगर द्वारा नॉएडा के सभी मंडलों एवं बूथों पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को जनप्रतिनिधियों के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने सुना ।

नोएडा के गांव सोहरखा, बूथ नंबर 531 में सांसद डॉ महेश शर्मा ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी गण, कार्यकर्ताओं एवं निवासियों के साथ मन की बात को सुना। सरस्वती शिशु मंडल के बूथ संख्या- 128 पर जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता रहे। शहीद भगत सिंह मंडल के सेक्टर 110 के बूथ संख्या 517 जिला मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर ने वहाँ के निवासियों और कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात को सुना। सैनिक विहार मंडल के बूथ नंबर 724 पर महामंत्री उमेश त्यागी रहे। बूथ संख्या 109, सरस्वती शिशु मंडल सेक्टर 55 में महिला मोर्चा अध्यक्ष शारदा चतुर्वेदी रहे।
आज ‘मन की बात’ के 118वें एपिसोड में पीएम मोदी ने लोगों से कई अहम बातें कीं। पीएम मोदी ने बाबासाहब भीमराव आंबेडकर, राजेंद्र प्रसाद और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुराने संबोधनों के कुछ अहम अंश भी सुनाए।
उन्होंने कहा कि इस बार का ‘गणतंत्र दिवस’ बहुत विशेष है। ये भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है। इस वर्ष संविधान लागू होने के 75 साल हो रहे हैं। मैं संविधान सभा के उन सभी महान व्यक्तित्वों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमें हमारा पवित्र संविधान दिया।
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हजारों वर्षों से चली आ रही इस परंपरा में कहीं भी कोई भेदभाव नहीं, जातिवाद नहीं। इसमें भारत के दक्षिण से लोग आते हैं, भारत के पूर्व और पश्चिम से लोग आते हैं। कुंभ में गरीब-अमीर सब एक हो जाते हैं।
प्रधानमंत्री ने असम में ‘नौगांव’ के बारे में भी बात करी। उन्होंने आगे बताया कि स्टार्टअप इंडिया के 9 साल पूरे हुए हैं। हमारे देश में जितने स्टार्टअप 9 साल में बने हैं उनमें से आधे से ज्यादा टियर 2 और टियर 3 शहरों से हैं और जब यह सुनते हैं तो हर हिन्दुस्तानी का दिल खुश हो जाता है यानि हमारा स्टार्टअप कल्चर बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि निकोबार जिले में वरजिन कोकोनट ऑयल को हाल ही में जीआई टैग मिला है।

आज सभी मंडलों में हुए इस मन की बात कार्यक्रम में सभी प्रदेश, ज़िला कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया जिसमे गणेश जाटव, निर्मल सिंह, अमरीश त्यागी, चमन अवना, सुचित्रा कक्कड़, उमेश यादव, विवेक मिश्रा, गोपाल गौड़, लोकेश कश्यप, बी एल सिंह, पंकज झा, कल्लू सिंह, डिम्पल आनंद, शारदा चतुर्वेदी, रवि प्रधान, विपिन सिंह प्रमोद बहल, सरफ़राज़ अली, प्रवेश आलम, प्रदीप जाटव, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 18,157 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.