नोएडा : सेक्टर 100 के सेंचुरी अपार्टमेंट के स्थापना दिवस पर खेलकूद में जनभागीदारी से उत्साह
1 min read-सेंचुरी परिवार के स्थापना दिवस के दूसरे दिन खेल दौड़ और स्वच्छता की शपथ
-जोशी परिवार की तीन पीढ़ियां दौड़ी और जीते इनाम
नोएडा, 20 जनवरी।
स्वच्छ सेंचुरी और स्वस्थ सेंचुरी की जागरूकता के साथ सेंचुरी अपार्टमेंट के स्थापना दिवस का रविवार को दूसरा दिन रहा। दूसरे दिन विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिताओं में लगभग 237 बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों ने भाग लिया। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि 27 विभिन्न स्पर्धाओं में 81 प्रतियोगियों ने पहला दूसरा स्थान हासिल किया।
आज के दौड़ , लेमन रेस, म्यूजिकल चेयर, साइकिल रेस आदि के विभिन्न ग्रुपों में 2 साल के छोटे बच्चों से लेकर 77 वर्षीय बुजुर्गों में दौड़ लगाई। श्री ए डी जोशी परिवार में ए डी जोशी उनकी पत्नी बेटा भानु और पोती ने अलग 2 प्रतियोगिता में स्थान हासिल किया तो 70 वर्षीय अम्बा जोशी और उनकी बहु और पोती विजयी रही तो नीलम और हिमानी के मध्य म्यूजिकल चेयर को लेकर रस्साकसी रही अंत में छोटी बहन हिमानी उपाध्याय के नाम रही।
सभी प्रतियोगियों को शुरू में स्वच्छता के बारे में बताया गया संकल्प लिया कि हम सब के कारण ही नोएडा न 1 बनेगा तो जहां भी जाए स्वच्छ माहौल बनाए। सोसायटी को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सदैव सहयोग करें।
सभी प्रतियोगियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव शेषनाथ, उपाध्यक्ष आलोक कुमार, प्रवीण कुमार, प्रियंका, रमेश त्रिपाठी, सौरभ त्रिपाठी, ए डी जोशी, मदन शर्मा, रामकुमार चौहान, गोपाल शर्मा, पवार, भानु, नवीन, अजय, सौरभ यादव, ओमप्रकाश, मुकेश प्रशांत बुधपाल आदि का विशेष सहयोग रहा।
इससे पहले सेंचुरी अपार्टमेंट स्थापना दिवस पर बच्चों महिलाओं ने सीखी लिपन आर्ट
सेंचुरी अपार्टमेंट के स्थापना दिवस के अवसर पर आरडब्ल्यूए ने दो दिवसीय खेलकूद, रचनात्मक प्रतियोगिता कार्यक्रम की शुरुआत आज लिपिन आर्ट से हुआ। रविवार को सेंचुरी अपार्टमेंट सेक्टर 100 आरडब्ल्यूए ने बच्चों महिलाओं के लिए किरण नादर फाउंडेशन के साथ मिलकर लिपिन आर्ट की कार्यशाला का आयोजन किया। बता दें सेंचुरी अपार्टमेंट का प्राधिकरण द्वारा कब्जा जनवरी 2011 में दिया गया था तभी से हर वर्ष जनवरी माह में स्थापना दिवस का आयोजन करता है।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि कार्यशाला में 11 महिलाओं और 87 बच्चों ने प्रतिभाग किया, फाउंडेशन से प्रशिक्षकों ने बच्चों और बड़ों को लिपिन आर्ट के बारे में बताया तथा आर्ट को कैसे तैयार करते है बच्चों को सिखाया गया।
पीएचडी ग्रुप के फाउंडर प्रवीण कुमार ने कहा इस तरह बच्चो के लिए हर सप्ताह रचनात्मक कार्य होंगे तो निश्चित बच्चो की प्रतिभा में निखार आएगा।
आर डब्ल्यू ए सचिव शेषनाथ ने बताया कि कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पवन यादव, महासचिव दिलीप मिश्रा, पीएचडी ग्रुप के फाउंडर प्रवीण कुमार, जयवीर सिंह, सौरभ यादव, प्रतीक, ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे।
21,079 total views, 2 views today