नोएडा : गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर बॉर्डर पर अलर्ट पुलिस
1 min readनोएडा, 23 जनवरी।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में आगामी गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत डीसीपी नोएडा श्री रामबदन सिंह व एडीसीपी नोएडा श्री मनीष कुमार मिश्र द्वारा ऑपरेशन पहचान के पश्चात पुलिस बल के साथ नोएडा जोन में चिल्ला बॉर्डर व आस-पास सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इस दौरान उनके द्वारा संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों/व्यक्तियों को रोककर उनकी तलाशी ली जा रही है नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। उनके द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क होकर ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया तथा चैकिंग के दौरान बार्डर पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से तथा ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है।
9,555 total views, 2 views today