नोएडा : व्हाट्सअप ग्रुप में जोड़ा, इन्वेस्टमेंट का लालच देकर 26 लाख की ठगी, 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 23 जनवरी।
व्हाट्सएप ग्रुप में जोडकर संदेश भेज कर इन्वेस्टमेंट कर लाभ कमाने का झांसा देकर 26,11,727 रुपए की धोखाधड़ी/ ठगी करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार किये गए हैं। जिन्हें नोएडा की थाना साइबर क्राइम पुलिस ने पकड़ा है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 23 जनवरी 2025 को थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते व्हाट्सएप ग्रुप में जोडकर संदेश भेज कर इन्वेस्टमेंट कर लाभ कमाने का झांसा देकर 26,11,727 रुपए की धोखाधड़ी/ ठगी करने वाले 04 साइबर अपराधी 1- कुलदीप गिरी पुत्र स्व0 सर्वेश गिरी 2- शादाब हुसैन पुत्र साबिर 03-साहिल पुत्र मोमीन 4- खुशी मौहम्मद पुत्र कमरूद्दीन को जलवायु विहार स्टेडियम रोड नोएडा से गिरफ्तार किया।
घटना का संक्षिप्त विवरण –
पुलिस के अनुसार वादी द्वारा 13 जनवरी 2025 को थाना साइबर क्राइम कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में मु0अ0सं0-02/2025 धारा 318(4), 319(2), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनस व 66 डी आइटी एक्ट दर्ज कराया गया, जिसमें वादी द्वारा बताया गया की अज्ञात साइबर अपराधी द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में जोडकर संदेश भेज कर इन्वेस्टमेंट कर लाभ कमाने का झांसा देकर वादी से 26,11,727 रुपए की धोखाधड़ी/ ठगी की गयी। जिसके संबंध में थाना साइबर क्राइम में अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में अभियुक्त- 1- कुलदीप गिरी पुत्र स्व0 सर्वेश गिरी नि0 म0न0 बी-43 गली नं0-07 जय भारत एनक्लेव नियर श्याम पार्क मैटो स्टेशन थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद 02- शादाब हुसैन पुत्र साबिर नि0 म0न0 147 केला गांव कैलाश नगर थाना विजयनगर गाजियाबाद हाल तैनात अस्टेंट मैनेजर सेल्स एक्सिस बैंक राजनगर एक्सटेंसन गाजियाबाद 03-साहिल पुत्र मोमीन नि0 म0न0 465 रजापुर कन्या पाठशाला के सामने वाली गली शास्त्री नगर थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद 04- खुशी मौहम्मद पुत्र कमरूद्दीन नि0 हाल पता म0न0 238 सोपडा रोड प्रेम नगर लोनी थाना लोनी गाजियाबाद व स्थायी निवासी-कस्बा व थाना इस्लामनगर जनपद बदायू को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त कुलदीप गिरी ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर इंवेसमेंट के नाम पर एपीके फ़ाइल भेज कर वादी के मोबाइल का एक्सिस लेकर वादी के साथ धोखाधड़ी कर लेना बताया गया। अभियोग में वादी के 06,34,831 रुपये विभिन्न बैंक खातों मे फ्रीज कराये गए है जिनकी वापसी की कार्यवाही प्रचलित हैं।
उपरोक्त अभियुक्त के बैंक खातों से सम्बन्धित एनसीआरपी पोर्टल पर कुल 14 शिकायते (तमिलाडू-2, उत्तर प्रदेश-1, पश्विम बंगाल-5, दिल्ली-2, गोवा-1, जंबू कश्मीर-1, कर्नाटक-1, तैलंनगाना-1,) का होना पाया गया है।
अभियुक्तों का विवरणः
1- कुलदीप गिरी पुत्र स्व0 सर्वेश गिरी नि0 म0न0 बी-43 गली नं0-07 जय भारत एनक्लेव नियर श्याम पार्क मैटो स्टेशन थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद
02- शादाब हुसैन पुत्र साबिर नि0 म0न0 147 केला गांव कैलाश नगर थाना विजयनगर गाजियाबाद हाल तैनात अस्टेंट मैनेजर सेल्स एक्सिस बैंक राजनगर एक्सटेंसन गाजियाबाद
03-साहिल पुत्र मोमीन नि0 म0न0 465 रजापुर कन्या पाठशाला के सामने वाली गली शास्त्री नगर थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद
04- खुशी मौहम्मद पुत्र कमरूद्दीन नि0 हाल पता म0न0 238 सोपडा रोड प्रेम नगर लोनी थाना लोनी गाजियाबाद व स्थायी निवासी-कस्बा व थाना इस्लामनगर जनपद बदायू
बरामदगी का विवरणः
01- 07 मोबाईल फोन,
02- सिम कार्ड- 03
03- एटीएम कार्ड-05
04- चेक बुक-01 (20 प्रति चेक),
05- पैन कार्ड छांयाप्रति-05 अदद(अभियोग में प्रयुक्त खातों की)
नोट – साइबर जागरूकता सुझाव बिन्दु
1- इन्वेस्टमेट करने से पहले वेव साइट एवं एप की प्रामाणिकता की जाँच अवश्य करें ।
2.-यदि संभव हो तो सदैव भारत सरकार के द्वारा अधिकृत तथा सेबी द्वारा निगरानी की जाने वाली शेयर मार्केट में ही निवेश करें ।
3.- यू ट्यूब, गूगल ,फेसबुक,व्हाट्सअप लाइक कर धन कमाने या टास्क पूरा करने के नाम पर धन कमाने का आफ़र देने वाली फर्जी काल से बचें । धोखेबाज के बहकावे में आकर पैसा ट्रांसफर न करें ।
4.साइबर से संबंधित किसी समस्या के लिए साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930,अथवा साइबर क्राइम की वेव साइटwww.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करें
गिरफ्तार करने वाली टीम
01-निरीक्षक लोकेन्द्र कुमार सिंह
02 – मुख्य आरक्षी अविनाश सिंह
03 मुख्य आरक्षी अरुण कुमार
04- आरक्षी वसीम खान
थाना साइबर क्राइम
12,172 total views, 2 views today