क्रिकेट: एनएमआरसी को नोएडा प्राधिकरण ने मैत्री मैच में हराया, राजकुमार मैन ऑफ द मैच बने
1 min readनोएडा, 24 जनवरी।
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में खेले गये क्रिकेट मैच में नोएडा प्राधिकरण की टीम ने जीत हासिल की।
शुक्रवार को नोएडा स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट मैच में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सोलह ओवर में 95 रन बनाए तथा नोएडा प्राधिकरण की टीम के लिए 96 रन का लक्ष्य रखा जिसे नोएडा प्राधिकरण की टीम ने 15 ओवर व 4 गेंद पर चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। नोएडा मेट्रो रेल की तरफ़ से कप्तान श्री महेंद्र प्रसाद OSD के द्वारा अच्छी गेंदबाज़ी कर एक महत्वपूर्ण विकेट लिया गया तथा 7 रन बनाए व DGM महिंद्र स्वामी के द्वारा 11 व अजय के द्वारा 17 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली गई।
नोएडा प्राधिकरण की तरफ़ से हीमॉक कटारिया द्वारा 24 रन व विजय रावल के द्वारा 13 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली गई जबकि नोएडा प्राधिकरण के कप्तान चौधरी राजकुमार के द्वारा नाबाद 25 रन बनाए गए व चार विकेट भी हासिल किए जिन्हें मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।
10,125 total views, 2 views today