दिल्ली- 55 लाख की अवैध चरस के साथ नेपाली नागरिक व बुआ- भतीजा गिरफ्तार
1 min readग्रेटर नोएडा, 24 जनवरी।
थाना बीटा-2 पुलिस व एएनटीएफ टीम मेरठ की संयुक्त कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 01 महिला अभियुक्ता व 02 अभियुक्त कुल 03 अभियुक्त गिरफ्तार किये हैं। इनके कब्जे से 5 किलो 500 ग्राम अवैध चरस( अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 55 लाख रूपये), 03 एन्ड्राइड मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के, एक आधार कार्ड व एक नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र व 2000 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया है।
कार्यवाही का विवरण-
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना बीटा-2 पुलिस व एएनटीएफ टीम मेरठ की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 23.01.2025 को अभियुक्तगण 1.भाकसु कामी उर्फ बागसुर कामी पुत्र सम्पति कामी 2. धीरज सिंह सामन्त पुत्र गुमान सिंह सामन्त 3.अभियुक्ता तुलसी देवी पत्नी दान सिंह को जीरो पोइन्ट यमुना एक्सप्रेस-वे थाना क्षेत्र बीटा-2 से 05 किलो 500 ग्राम अवैध चरस , 03 एन्ड्राइड मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के, एक आधार कार्ड व एक नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र व 2000 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया है । बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 55 लाख रूपये है।
अपराध करने का तरीका-
अभियुक्तों का चरस तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, अभियुक्त भाकसु कामी उर्फ बागसुर कामी जो मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है इस गैंग का गैंगलीडर है व अभियुक्त धीरज सिंह सामन्त एवं अभियुक्ता तुलसी देवी जो धीरज की सगी बुआ है इस गैंग के सदस्य हैं। भाकसु कामी उर्फ बागसुर कामी नेपाल से चरस लेकर आता है जिसे धीरज अपनी बुआ तुलसी के साथ मिलकर दिल्ली , हरियाणा , हरिद्वार , मुजफ्फरनगर , शामली व एनसीआर के लोगों को फुटकर में बेच कर मुनाफा कमाते हैं। अभियुक्ता तुलसी के विरूद्ध थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर में मुकदमा दर्ज है जिसमें यह वांछित चल रही थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.भाकसु कामी उर्फ बागसुर कामी पुत्र सम्पति कामी निवासी गाँव थवांग वार्ड नं0 3 जिला रोलपा नेपाल हाल पता मकान नं0 38 सी ग्राउन्ड फ्लोर खसरा नं0 167 नाहरपुर विलेज रोहणी सेक्टर 7 नोर्थ वेस्ट दिल्ली ।
2.धीरज सिंह सामन्त पुत्र गुमान सिंह सामन्त निवासी गाँव छाना गलाती थाना धारचूला जनपद नैनीताल उत्तराखण्ड।
3.तुलसी देवी उर्फ मोटी पत्नी दान सिंह निवासी इन्द्रा नगर 1 गाँव बिन्दु खत्ता तहसील लालकुआँ गागा नैनीताल उत्तराखण्ड।
आपराधिक इतिहास का विवरण
1.मु0अ0सं0 40/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
2.मु0अ0सं0 323/2024 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर
बरामदगी का विवरण
1. 05 किलो 500 ग्राम अवैध चरस
2. 03 एन्ड्राइड मोबाइल फोन अलग अलग कम्पनियों के
3. 01 आधार कार्ड
4. 01 नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र
5. 2000 रुपये नकद
9,087 total views, 2 views today