प्रमोद सिंह बने आप के पूर्वांचल प्रकोष्ठ में जिला उपाध्यक्ष
1 min readगौतमबुद्धनगर, 21 अक्टूबर।
आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने संगठन का विस्तार करते हुये सेक्टर 18 नोएडा कार्यालय में ग्रेटर नोएडा निवासी प्रमोद सिंह को पूर्वांचल प्रकोष्ठ में जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया। कॉग्रेस पार्टी नोएडा महानगर में महासचिव रहे हैप्पी अवाना पिछले दिनों आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे जिन्हें ‘आप’ ने नोएडा महानगर में उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा की थी आज इन्हें भी इनके मनोनयन का पत्र सौंपा गया। जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।
जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव ने कहा कि केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर लोग पार्टी में शामिल होकर कार्य करना चाहते है।इस अवसर पर मौजूद नोएडा प्रत्याशी पंकज अवाना ने बताया कि केजरीवाल का पहला वादा उत्तर प्रदेश में सरकार बनते ही 300 यूनिट बिजली फ्री उपलब्ध कराएगी।इसके लिए पार्टी की तरफ से जारी गारंटी कार्ड के लिए रोज पार्टी द्वारा चलाये जा रहे कैंपो लोगो की भीड़ लगी रहती है। कार्यक्रम में जिला सचिव मुकुल त्यागी,नोएडा विधानसभा अध्यक्ष नितिन प्रजाति व पूर्वांचल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शंकर चौधरी भी उपस्थित रहे।
3,819 total views, 2 views today