जेवर निवासी सागर शर्मा युवा कांग्रेस कमेटी से बर्खास्त
1 min readजेवर निवासी युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सागर शर्मा पार्टी से बर्खास्त
नोएडा, 4 जुलाई । पश्चिम उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव जेवर निवासी सागर शर्मा को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पद से हटाने के साथ ही पार्टी से बर्खास्त कर दिया है।
पश्चिम उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव ने बताया कि सागर शर्मा पिछले काफी समय से पार्टी में निष्क्रिय भूमिका में है व लगातार युवा कांग्रेस के कार्यो की अनदेखी कर रहे है व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त है! आज उनको पार्टी के प्रदेश महासचिव पद व कांग्रेस पार्टी से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। इसकी सूचना पार्टी हाई कमान को भी भेज दी गई है।
सागर शर्मा को महासचिव के पद से हटाने और पार्टी से बर्खास्तगी का आदेश पश्चिम यूपी युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव द्वारा जारी किया गया है ।
2,525 total views, 2 views today