नोएडा में अंडरपास और कुश्ती स्टेडियम तैयार, उद्घाटन दीपावली के आसपास
1 min readनोएडा, 24 अक्टूबर।
नोएडा शहर में दीपावली के आसपास 183 करोड़ के आधा दर्जन प्रॉजेक्ट का उद्घाटन व शिलान्यास होने जा रहा है उद्घाटन व शिलान्यास की तिथि फाइनल होते ही विधिवत कार्यक्रम की घोषणा कर दी जाएगी । इनमें सबसे अहम सेक्टर 71, 72, 52 और 51 के बीच का अंडरपास है जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है । इस अंडरपास में दीवारों पर पेंटिंग का काम किया जा रहा है बाकी सब कार्य पूर्ण हो चुका है इस पर लगभग 60 करोड की लागत आई है। इसके साथ ही सेक्टर 73 में नए कुश्ती स्टेडियम का भी उद्घाटन होने जा रहा है ,इस पर लगभग 56 करोड की लागत आई है नोएडा प्राधिकरण ने शासन को भेजी औपचारिक चिट्ठी में 117 में मास्टर ग्रीन पार्क के निर्माण, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर नोएडा के प्रवेश द्वार, सेक्टर 157 -158 के मध्य नोएडा के प्रवेश द्वार और औद्योगिक सेक्टर 145, 151, 158 के विकास कार्यों की शुरुआत होना है। इस पर भी 39 करोड की लागत आएगी। नोएडा प्राधिकरण के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शासन से दीपावली से पहले उद्घाटन की हरी झंडी मिली तो दीपावली से पहले भी नोएडा वासियों को गिफ्ट मिल सकता है वरना दीपावली के बाद कभी भी उद्घाटन हो सकता है।
5,231 total views, 2 views today