गौतमबुद्धनगर जिले में 9.24 लाख पौधे लगाए गए
1 min readमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर गौतमबुद्धनगर जिले में लगे 9.24 लाख पौधे
-वृक्षारोपण के लिए निर्धारित लक्ष्य 8.87 लाख के सापेक्ष 9.24 लाख पौधे जनपद में लगाए गए
(नोएडा खबर डॉट कॉम)
ग्रेटर नोएडा, 4 जुलाई। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिला गौतमबुद्धनगर में का 8.87 लाख पौधारोपण का लक्ष्य था,
शासन से नामित जिला गौतमबुद्धनगर के वृक्षारोपण नोडल अधिकारी नरेन्द्र भूषण, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा, जिला अधिकारी सुहास एवं मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार के निर्देशन में वन विभाग गौतमबुद्धनगर द्वारा 3.01लाख तथा शेष जनपद के अन्य विभागों द्वारा 6.23 लाख कुल 9.24 लाख पौधारोपण किया गया। इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में नोएडा विधायक पंकज सिंह, नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी तथा जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर सुहास एलवाई, क्षेत्रीय अधिकारी, उ0प्र0 प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, जिला पंचायत राज अधिकारी, गौतमबुद्धनगर द्वारा सैक्टर-63ए औषधि वाटिका में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेकर पौधारोपण का शुभारम्भ करके जन सामान्य को पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित किया गया। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के द्वारा स्मृति यन वाटिका दनकौर वन ब्लाक में वन महोत्सव कार्यक्रम में पौधारोपण करके प्रत्येक जनमानस को वृक्षारोपण कार्य के प्रति प्रेरित किया।
पर्यावरणविद् विक्रांत लोगड एवं पर्यावरणविद रामवीर तंवर द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय रूप से वृहद वृक्षारोपण कार्य कराया गया। समूह महाप्रबंधक एन०टी०पी०सी० सुरेश वेंकटेश, क्षेत्रीय अधिकारी, उ0प्र0 प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड ग्रेटर नोएडा सपना श्रीवास्तव द्वारा प्लान्ट क्षेत्र एन०टी०पी०सी० में पौधारोपण कार्य कर वन महोत्सव में भाग लिया गया। इस अवसर पर जनपद के समस्त विभागों, स्वयं सेवी संस्थाओं, स्कूली बच्चों एवं पर्यावरण के लिए जागरुक नागरिकों द्वारा वन महोत्सव में बड़े उत्साह से भाग लेकर पौधारोपण कार्य किया गया, जिसमें प्रमुखतया वन विभाग द्वारा 3.01 लाख, नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा 2.25 लाख, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा 1.001 लाख, यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा 0.31 लाख पौधारोपण किया गया। जनपद में 8.87 लाख पौधारोपण लक्ष्य के सापेक्ष 826 स्थलों (साईटो) पर 9.24 लाख पौधों का रोपण किया गया, जो लक्ष्य के सापेक्ष 37 हजार अधिक पौधारोपण करके प्रशसनीय एवं सराहनीय कार्य किया गया। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सांसद, विधायक, अधिकारीगन तथा पौधारोपण से सम्बन्धित सभी कर्मचारियों का वन अधिकारी गौतम बुध नगर प्रमोद कुमार द्वारा कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
1,617 total views, 2 views today