मथुरा के 80 वर्षीय बुजुर्ग राह भटक कर पहुंच गए दनकौर, पुलिस ने घर वालों तक पहुंचाया
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 26 अक्टूबर।
थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे सलारपुर अण्डरपास के निकट प्रभारी निरीक्षक, थाना दनकौर को सोमवार की रात्रि गश्त के दौरान एक 80 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति परेशान हालत में घूमते हुए मिले। पुलिस द्वारा पूछने पर वह अपने बारे में ज्यादा जानकारी नही दे सके। पुलिसकर्मियों द्वारा उनको अपने साथ लाकर थाना क्षेत्र में स्थित वृद्धाश्रम ले जाया गया जहां उनसे पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि वह ग्राम भरतीया, मथुरा के रहने वाले है एवं रास्ता भटक कर यहां पहुंच गए है। पुलिस द्वारा उनके गांव में सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग के परिवारजनों से सपंर्क हुआ। पुलिस द्वारा उनके परिवारजनों को बुजुर्ग के बारे में सूचित किया गया जिस पर परिवारजनों के आने के पश्चात मंगलवार को थाना दनकौर पुलिस द्वारा उक्त बुजुर्ग व्यक्ति को उनके सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा किए गए इस मानवीय कार्य के लिए उनके परिजनों द्वारा गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
6,062 total views, 4 views today